सड़कें भी शाम पांच बजे तक गुलजार रहीं

जौनपुर।  55 घंटे के प्रतिबंध के बाद सोमवार को सुबह से मिली छूट से हर ओर चहल-पहल बढ़ गई। बाजारों में दुकानों के खुलने के साथ ही सड़कें भी शाम पांच बजे तक गुलजार रहीं, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी मानक तार-तार दिखे। न मास्क व न ही शारीरिक दूरी का पालन होता दिखा। हालांकि नियमों के पालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के जवान चौकस रहे, लेकिन लोग उदासीन दिखे। इस दौरान जहां नियम तोड़ने वालों का चालान किया गया वहीं संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी कार्यालयों में वाट्सएप पर ज्ञापन लेने के साथ ही शिकायत पेटिका में शिकायती पत्र डालवाया गया। जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए जिले के समस्त बाजारों को सोमवार से सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है। आधा घंटे का समय में दुकान बंद करके घर जाने के लिए दिया गया है। कहा गया है कि 5.30 बजे के बाद सड़कों पर किसी के भी अनावश्यक रूप से मिलने कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को उनके क्षेत्रों में भ्रमण कर आदेश के पालन को सुनिश्चित कराने का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा गया है। इसके अलावा जो लोग मास्क न लगाए हो उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने और 500 रुपये जुर्माना वसूलने का भी निर्देश है।

Related

news 2001460376067458947

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item