अभिनेत्री भाविका शर्मा, निर्माता व निर्देशक के खिलाफ वाद
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_453.html
जौनपुर। एक चैनल पर प्रसारित होने वाले 'मैडम सर'धारावाहिक में इमामबाड़ा, गंगा एवं मां पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में जेएम द्वितीय के कोर्ट में वाद दाखिल हुआ है। सैय्यद शहंशाह हुसैन ने धारावाहिक की अभिनेत्री भाविका शर्मा, निर्माता व निर्देशक के खिलाफ वाद दायर किया है। कोर्ट ने वाद दर्ज कर बक्सा थाने से छह अगस्त को रिपोर्ट तलब की है। सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी सैय्यद शहंशाह हुसैन ने कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत उक्त धारावाहिक की अभिनेत्री भाविका शर्मा, निर्देशक हेमेन एवं निर्माता असीम के खिलाफ अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दरखास्त दिया। कहा है कि एक चैनल पर 'मैडम सर'धारावाहिक 24 जुलाई 2020 की रात 10:00 बजे टीवी पर प्रसारित हुआ। जिसे वादी व गवाह साहिल, फिरोज आदि ने ग्राम रन्नो थाना बक्सा में देखा। धारावाहिक में अभिनेत्री पुलिस अधिकारी की भूमिका में डायलॉग बोलते हुए एक व्यक्ति को कन्फेशन के लिए डरा रही हैं। जिसमें इमामबाड़ा जो शिया समुदाय का अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है तथा धार्मिक समारोह आयोजित होते हैं, उसके बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके अलावा पवित्र गंगा एवं मां शब्द को भी निरादर पूर्वक प्रयोग किया। जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि धारावाहिक में इस प्रकार के डायलॉग व सीन दिखाने से देश में सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। तर्क दिया कि धारावाहिक में इस प्रकार के सीन दिखाकर शिया समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जाय।