मामूली विवाद में खूनी संघर्ष , चार घायल

जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव में सोमवार की देर रात खूंटा गाड़ने के विवाद में एक व्यक्ति के सिर पर खून सवार हो गया। इस दौरान उसने सगे दो छोटे भाइयों, भतीजे व भयोहू को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है। उक्त गांव निवासी अनुसूचित जाति के नंदलाल व दूधनाथ सगे भाई हैं। दोनों के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है। सोमवार की रात करीब नौ बजे विवादित जमीन पर पशु बांधने के लिए खूंटा गाड़ने को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। क्रोधित होकर बड़े भाई नंदलाल ने दूधनाथ (45) के पेट में चाकू से दो वार कर दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। बीच-बचाव करने वाले स्वजनों को भी नहीं बख्शा। उससे छोटे भाई मातिबर (42), भतीजे प्रेमनाथ (22) व भयोहू निशा देवी के शरीर पर भी चाकू के वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। आरोपित फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी रामनगर भेजा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related

news 2223308659736207450

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item