जिला जज के आदेश पर दीवानी न्यायालय की गई सेनिटाइज
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_357.html
जौनपुर। जिला जज के आदेश पर दीवानी न्यायालय सोमवार को बंद किया गया तथा कोर्ट परिसर,न्यायालय भवन व अधिवक्ता भवन को नगरपालिका को आदेशित कर सेनिटाइज कराया गया।जिला जज ने आदेश दिया कि यदि कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित अधिवक्ता विपिन के संपर्क में आए हैं तो उसकी सूचना तत्काल दें जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके।अधिवक्ता विपिन एक जुलाई से दीवानी न्यायालय आ रहे थे।12 जुलाई को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।इस दौरान वह विभिन्न अदालतों व कार्यालयों में गए एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात भी की जिससे अन्य लोगों के संक्रमण का खतरा है।जिला जज के आदेश पर सोमवार को होने वाली जमानत की सुनवाई मंगलवार को की जाएगी।अन्य मुकदमों में सामान्य तारीख दे दी गई है।