यानी पूर्व सांसद धनंजय सिंह होगें गठबंधन के प्रत्याशी !
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_269.html
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की तारीख अभी घेषित नही हुआ लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने फिल्डिगं लगाना शुरू कर दिया है। बुधवार को मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में अपने कमेटी को मजबूत करने के लिए आये निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद एक हाथ आगे आते हुए यह विधानसभा सीट बीजेपी से समझौते में अपने खाते में मांग कर डाली।
संजय निषाद ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर हमारे प्रत्याशी धनंजय सिंह दूसरे स्थान पर रहे जबकि भाजपा उम्मीद्वार काफी पीछे रहा। लोकसभा चुनाव में भी इस विधानसभा सीट से भाजपा को काफी कम वोट मिला था। इस सीट में हमारे समाज के मतदाता अधिक है। हमारी पार्टी का भाजपा से गठबंधन है हम इस सीट पर बीजेपी से समझौता करके विधानसभा उप चुनाव में हमारा प्रत्याशी मैदान में उतरेगा। संजय निषाद के इस दावे से जिले के भाजपा नेताओ समेत अन्य विपक्षी पार्टियों में हड़कंप मच गया है। लोगो का मानना है कि यदि यह सीट बीजेपी ने निषाद राज पार्टी को दे दिया तो पूर्व सांसद धनंजय सिंह ही गठबंधन के प्रत्याशी होगें।
Badhai bhaiya!
जवाब देंहटाएं