कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी , मृतकों की संख्या हुई 30

     
जौनपुर।  जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जहां बढ़ रही है वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा इससे ज्यादा है। शुक्रवार को अभियान चलाकर एंटीजेन किट से कुल 1400 लोगों की जांच कराई गई। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिले में पीड़ितों की संख्या बढ़कर जहां 1903 हो गई है वहीं 1015 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 
वर्तमान में सिर्फ 858 सक्रिय मरीज हैं जबकि 30 ने दम तोड़ दिया है। शुक्रवार को 16 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। कोरोना संक्रमित मरीजों में काफी संख्या में मरीज, बैंककर्मी, स्वास्थ्य कर्मी भी है। सिकरारा के फिरोजपुर द्वितीय गांव में शुक्रवार को शिविर लगाकर 31 लोगों की कोरोना जांच में एक पॉजिटिव मिला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के लगाए गए शिविर में 25 लोगों की जांच में एक कोरोना संक्रमित पाया गया। दो उपनिरीक्षक व दो सिपाही कोरोना संक्रमित सरपतहां थाना के सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी सहित एक सिपाही की शुक्रवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से थाने पर हड़कंप मचा है। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के मुताबिक जल्द ही सभी पुलिसकर्मियों का पुन: कोरोना जांच कराई जाएगी। सुरेरी थाना परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा थाने पर 40 पुलिस कर्मियों की जांच कराई गई। जिसमें एक उपनिरीक्षक समेत कुल पांच लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीजेन रैपिड किट से कुल सात लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई। जिसमें कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को बदलापुर सीएचसी में एंटीजेन किट से 25 लोगों की जांच की गई। इसमें कस्बे के स्टेट बैंक के खजांची व दवा व्यवसाई युवक संक्रमित पाए गए। बैंक के एकाउंटेंट पहले से ही संक्रमित है।

Related

news 3512758036207807833

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item