मारपीट की घटनाओं में पिता-पुत्री सहित 12 लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2020/07/12_31.html
जौनपुर। जिले में शुक्रवार को मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में पिता-पुत्री सहित 12 लोग घायल हो गए। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में शिवम, सुनील, श्याम, सुंदर, श्रीप्रकाश, संदीप, रीता देवी घायल हो गई। सभी का इलाज चोरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। उधर, शाहगंज क्षेत्र के दो स्थानों पर मारपीट हुई। इसमें खेतासराय नगर के कन्या पाठशाला निवासी बृजनाथ अपनी पुत्री श्वेता के साथ नगर के घासमंडी चौक स्थित एक मोबाइल रिपेयरिग की दुकान पर मोबाइल बनवाने पहुंचे थे। किसी मामूली बात को लेकर उक्त दुकानदार ने पिता-पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया।
दूसरी घटना में क्षेत्र के ताखा पूरब गांव में गुरुवार की रात भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने रामनवल (75) व सुनीता को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। उपचार के लिए उन्हें पुरुष चिकित्सालय लाया गया। सिकरारा थाना क्षेत्र के गोनापार बाजार में बंगाली डाक्टर एके विश्वास को सिरसी के पास दुर्घटना में घायल युवक की दवा करने के बहाने दो अज्ञात बदमाश अपने साथ बाइक पर ले गए। सिरसी कालेज के पास सीवान में ले जाकर बदमाशों ने डाक्टर की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह वे बाजार में अपने निवास पर आए और दवा कराने के बाद थाने पर सूचना दिये।