लॉकडाउन मे अंग्रेजी सीखने का मुफ्त मौका

 
आज  कोरोना महामारी के इस दौर में बाहर जाना मुमकिन नहीं है लेकिन घर में रहकर हम सीखने वाला काम जरुर कर सकते हैं जिससे कि जब जीवन सामान्य हो तो ये हमारी सीखी हुई स्किल्स हमें आगे बढ़ने में मदद करे.

इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनेस्को के काउंसलर डा सन्तोष कुमार पाण्डेय  ने बताया कि   पूर्वांचल के छात्र छात्राओं के लिए  निःशुल्क अंग्रेजी सीखने की व्यवस्था की है।  ,  इस लॉकडाउन में  Skilling You एप्लिकेशन  के तरफ से   "फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स " ऑफ़र किया जा रहा है, इस 90 दिनों के कोर्स में हर दिन एक नई विडियो मिलती है और उसके साथ ही प्रैक्टिस टेस्ट भी मिलता है, साथ ये कोर्स रोज नए 10 वर्ड्स भी सिखाता है जिससे कि इंग्लिश बोलने में आसानी हो.

ये कोर्स देश के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी द्वारा रिकॉर्ड किया गया है जिनका सिखाने का तरीका बहुत आसान है और हिंदी भाषी लोगों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. बेहतर बात ये है कि इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है आपको घर बैठे प्ले स्टोर से  Skilling You की मोबाइल अप्लिकेशन डाउनलोड करनी है और सीखना शुरू कर देना है.

सीखने सिखाने के इसी मुहीम को नया आयाम देते हुए कि इस लॉकडाउन में  " लर्निंग रुके नहीं "  कि तर्ज पर   यह संस्था हर दिन शाम 5 बजे नए ट्रेनर्स और स्पीकर के फेसबुक लाइव के 5 माध्यम से 4 लाख से ज्यादा लोगों तक पाजिटिविटी और लर्निंग शेयर कर चुकी है और कर रही है. इस प्लेटफार्म पर अब तक 35 से ज्यादा ट्रेनर्स और एक्सपर्ट आ चुके हैं जिसमें कई बड़ी कंपनियों के सीईओ,और. बिज़नस हेड. भी हैं.

इसके साथ साथ इस मोबाइल एप पर युवाओं के "फ्री करियर काउन्सलिंग रिपोर्ट "भी मिलती है ।

डॉ संतोष कुमार पांडेय
राजनीति विज्ञान विभाग
राजा श्रीकृष्ण दत्त पी जी कॉलेज जौनपुर
काउंसलर, मुस्करायेगा इंडिया , राष्ट्रीय सेवा योजना , उत्तर प्रदेश
9838409264

Related

news 8977153539973696234

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item