टिड्डी दल को भगाने के लिए मचाये शोर

जौनपुर।   मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश ,पंजाब, हरियाणा तथा उक्त राज्यों के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के आगरा और झांसी मंडल के कुछ क्षेत्रों में टिड्डी दल का न्यूनतम प्रकोप देखा गया है, इसलिए जनपद में टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना के दृष्टिगत इसके निरंतर निगरानी की आवश्यकता है, ताकि टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में त्वरित नियंत्रण किया जा सके। ऐसी स्थिति में इलाज से पूर्व बचाव बेहतर है की अवधारणा के दृष्टिगत सुझाव दिया है। उन्होंने कहां है कि टिड्डी दल के आक्रमण की सूचना समस्त ग्राम प्रधान, संबंधित विभागों के क्षेत्र के अधिकारियों के माध्यम से जिला प्रशासन तक तत्काल पहुंचाई जाए। टिड्डी दल किसी कृषि क्षेत्र में सायं 6ः00 से 8ः00 बजे के आसपास पहुंचकर जमीन पर बैठ जाते हैं वहीं पर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और फिर 08ः00 से 10ः00 बजे के बीच उड़ान भरते हैं। दल के प्रकोप की दशा में एक साथ इकट्ठा होकर टिड्डी को डिब्बे, तालियों, ढोल, नगाड़े आदि ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाते हुए शोर मचाए। शोर सुनकर टिड्डी दल आसपास के खेतों पर आक्रमण नहीं करेंगे। खेतों में आग लगाकर , ट्रैक्टर का साइलेंसर निकालकर तेज ध्वनि की जा सकती है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से टिड्डी दल को हटाने या भगाने के लिए भोर का समय सबसे उपयुक्त होता है। क्योंकि बलुई मिट्टी टिड्डियों के प्रजनन एवं अंडे देने हेतु सर्वाधिक अनुकूल होती है। इसलिए जनपद के किसानों को सलाह दिया है टिड्डी दल की संभावना को देखते हुए ऐसी मिट्टी वाले चित्र में सिचाई करवा दे एवं जल का भराव करा दे उक्त उपाय टिड्डी तथा उनके अंडों को नष्ट किया जा सकता है । टिड्डी दल प्रायः दिन डूबने के समय किसी न किसी पेड़ -पौधे पर दिन निकलने तक आश्रय लेती हैं । अतः गहन सर्वेक्षण द्वारा आश्रय के  स्थानों को चिन्हित किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। टिड्डी दल के न्यूनतमध् मध्यम प्रकोप की दशा में किसान एक साथ मिलकर के दिन डूबने के पश्चात रसायन क्लोरपीरिफॉस 20 प्रतिषत ईसी 1000 मिलीलीटर, क्लोरपीरिफॉस 50 प्रतिषत ईसी 480 मिलीलीटर या लैम्बडासाईहेल्लोथरीन 05 प्रतिशत 640 मिली हेक्टेयर प्रति हेक्टेयर की दर से तेज धार से छिड़काव करें। टिडडी दल के नियंत्रण हेतु मैलथियान 96 प्रतिषत यूएलवी का छिड़काव अत्यन्त प्रभावी हेाता है। परन्तु इस रसायन की जनसामान्य का उपलब्धता न होने के कारण कृशक स्तर से इसका छिड़काव नही किया जा सकता है। यह रसायन टिडडी नियंत्रण से सम्बन्धित सरकारी तंत्र को ही उपलब्ध हो सकता हैं। 

Related

news 5246284527868506549

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item