मुम्बई से आये पिता पुत्र मिले कोरोना पॉजिटिव
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_871.html
जौनपुर। सिरकोनी विकास खंड के राजेपुर गांव में विगत 17 मई को मुंबई से ट्रक के द्वारा 20 से 25 की संख्या में आए प्रवासी मजदूरों में से पिता-पुत्र अर्थात दो लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते है कि 25 वर्शीय संदीप गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता व 59 वर्शीय अशोक गुप्ता पुत्र फागू दोनों पिता-पुत्र मुंबई में रह कर एक कंपनी में काम करते थे। लॉक डाउन की वजह से कंपनी व काम बंद हो जाने के कारण सभी लोग 20 से 25 की संख्या में एक ट्रक के द्वारा मुंबई से जौनपुर आए। सारे प्रवासी स्थानीय जनपद के ही रहे।। इन सभी लोगों में संदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर में 19 मई को अपना टेस्ट कराया था। उसके बाद सभी लोग घर पर होम क्वारन्टीन में रहे ।शुक्रवार की रात में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से घर के सभी लोग जहां दहशत में हैं, वहीं ग्रामीणों में अपनी सुरक्षा को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि इन्हीं पिता-पुत्र के साथ एक और प्रवासी बच्चा लाल गुप्ता उम्र 50 वर्ष भी आए हुए हैं ।उनके अंदर भी कोरोना को लेकर भय बना हुआ है। लोगों के यहाँ अभी तक स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा है। वह सभी लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम का इंतजार कर रहे हैं। गांव के लोग भय बस उस तरफ आना-जाना बंद कर दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना पाजिटिवों को यहां से अस्पताल ले जाने के बाद ग्राम प्रधान को गांव को सेनेटाइज करवाना चाहिए ताकि अन्य लोगों संक्रमित न हो सके।।