पांच पांच गांव का भ्रमण करे थानाध्यक्ष

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था कि 5-5 गांव का भ्रमण करें तथा अपने अधीन उपनिरीक्षकगण भी अपने अपने हलके के पांच पांच गांव का भ्रमण करें। बाहर राज्य से आए वे 21 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में अवश्य रहे तथा होम क्वॉरेंटाइन नियमों का पालन करें तथा इस निर्देश का प्रतिदिन कड़ाई से अवश्य पालन किया जाए, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके। जो लोग क्वॉरेंटाइन का पालन न करें उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। गांव में प्रधान की अध्यक्षता में निगरानी समिति इस हेतु गठित है, आप जब गांव जाए तो प्रधान, आशा निगरानी समिति व अन्य सदस्यों के साथ एक बैठक अवश्य करें उनसे जानकारी प्राप्त करें। इसी प्रकार शासन की मंशा के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग बाजारों में हर हाल में सुनिश्चित की जाए। अतः आप प्रतिदिन पैदल गस्त करके प्रत्येक दुकान को देखें कि वहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नहीं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या फेस कवर लगाकर निकलने के लिए पूर्व में निर्देशित किया गया है इस निर्देश का कड़ाई से पालन कराया जाए। जो लोग मास्क या फेस कवर लगाकर न निकले उनके विरुद्ध कार्रवाई करें एवं जुर्माना लगाएं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम से आपके भ्रमण की सूचना ली जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी तथा तदनुसार भ्रमण की सूचना संकलित करके साय 7ः00 बजे होने वाली बैठक में प्रतिदिन उपलब्ध कराएं। शेल्टर होम जो बने हैं वहां पर पर्याप्त सुरक्षा एवं पुलिस बल की तैनाती की जाए। शेल्टर होम में किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। मीरपुर आश्रय स्थल व श्री निवास रामनुजन अनुसंधान भवन पीजी छात्रावास पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में एल-1 समसकक्ष अस्पताल बनाया गया है, वहां पर चैबीसों घंटे सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात की जाए।

Related

news 1160516486708478239

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item