गैस सिलेण्डर से लगी आग से हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_778.html
जौनपुर। मिठाई बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर से आग लगने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी। मड़ियाहूँ नगर पंचायत के कसाब टोला में शनिवार की शाम शाम मिठाई बनानेे में घरेलू गैस सिलेंडर का पाइप फट जाने से आग लग जाने से अफरा- तफरी मच गई। घनी आबादी में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कारखाने के अंदर रखे सारे सामान धू धू कर जलने लगा। लाकडाउन की वजह से मोहल्ले के लोग अपने घरों में थे उठते धुएं के गुबार को देखकर मोहल्लेवासी दौड़े और दुकान बगल में निर्माणाधीन मकान के लिए रखें बालू से मोहल्ले वासियों ने किसी तरह आग को बुझाया। आग की भयावहता देखते हुए पड़ोसी की सूचना पर पुलिस पहुंची और मिष्ठान कारखाना मालिक इजहार अहमद उर्फ गुड्डू से अग्निशमन के यंत्र के बारे में पूछा और कहां पर लगाया गया है। जिस पर कारखाना मालिक ने बताया कि कोई यंत्र नहीं लगाया गया है जब पुलिस ने अग्निशमन से संबंधित एनओसी दस्तावेज लाइसेंस की मांग किया तो उसके पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था।