खड़ंजे के निर्माण में घटिया ईट का प्रयोग
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_767.html
जौनपुर। केराकत विकास खंड के नरहन चकरारेत गांव में खड़ंजे के निर्माण में सेमा (घटिया) ईट का प्रयोग किया जा रहा है। इसके पूर्व के भी बिछाई गई खड़ंजों में सेमा ईट का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से खड़ंजा उबड़- खाबड़ हो गया है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को शिकायत के बाद अधिकारियों ने इस मामले में ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में खड़ंजे का कार्य किया जा रहा है। इसी रास्ते पर कच्ची सड़क बनाने हेतु मिट्टी का कार्य अधूरा है। चकरारेत में कुछ जमीन विवादित है, उसी जमीन में प्रधान की मिलीभगत से अधूरे और घटिया निर्माण कार्य दिखाकर भुगतान होने वाला है। खण्ड विकास अधिकारी रामदरश चैधरी ने कहाकि अगर खड़न्जे निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है तो सम्बन्धित के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।