पीड़ित परिवार को न्याय नहीं तो आंदोलन

जौनपुर। जिला मुख्यालय पर  सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कहा कि  यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है यहा कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है । मुख्यमंत्री के अपराध नियंत्रण किताब कागजी साबित हो रहे हैं । अपराधी बेखौफ हो चुके है । वर्तमान सरकार में यूपी हत्या प्रदेश बन गया है   जब कि प्रदेश के मुखिया दावा करते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह सही हो गई है लेकिन अपराधी पूरी तरह अपराध में लिप्त है ,प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है तथा अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गए हैं दिन-प्रतिदिन कहीं न कहीं लूट, हत्या, चोरी,डकैती होती रहती है लेकिन शासन प्रशासन के लोग कुम्भकर्णी निद्रा में लीन हैं । सरकार जमीन पर आकर कार्य करना सीखें और शोषित वंचित लोगों के साथ हो रहे अन्याय को देखकर न्याय दिलाने का काम करें नहीं तो आने वाले समय में  सरदार सेना के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे । उन्होंने   कहा कि अभी प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के धुईं,गोविन्दपुर गांव में एक विशेष वर्ग के लोगों ने जिस तरह से कुर्मी समाज से ताल्लुक रखने वाले किसानों महिलाओं पर कहर बरसाया गया । जिलाध्यक्ष ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया बताया कि जिस तरह से जो पीड़ित है उन्हीं के खिलाफ एफआईआर की गई वह बहुत ही निंदनीय है उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन की राह पकड़ेंगे । आरोप है कि दबंगों के द्वारा लोगों का घर जलाया गया तथा जमकर मारे-पीटे गये उनके साथ जमकर उत्पात किये और पुलिस ने भी पीड़ित पक्ष के लोगों की बहन बेटियों बच्चों सभी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है । यहाँ तक कि जानवरों को भी जला दिया गया है। धूईं और गोबिंदपुर कांड में बेजुबां जानवरों तक को नही बख्शा गया उन लोगों को भी आग के हवाले कर दिया गया कई लोगों के घरों को जलाकर खाक कर दिया पुलिस और पीएसी का बर्बरता पूर्वक तांडव भी महिलाओं और बच्चों को झेलना पढ़ रहा है जिलाध्यक्ष ने कहा किसरकार न्याय संगत कार्यवाही करे नहीं तो आंदोलन के लिए बाध्य होगें । 

Related

news 452901985863218477

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item