शिक्षा विभाग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि : आशीष श्रीवास्तव
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_571.html
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशन में शुरू किए गए वेबिनार के 10वें दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला समन्वयक,सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस कोरोना महामारी के चलते लॉक डॉउन की स्थिति में वेबिनार (सेमिनार को इंटरनेट का माध्यम से किया जाना ) ही एक मात्र विकल्प है जिसमे नवाचारी शिक्षको का यह समूह एक स्वैछिक संगठन के रूप में कार्य हुए खुद को उपग्रेट कर रहा है ,यह बेसिक शिक्षा विभाग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है आप लोग अपने कार्यो से जनपद जौनपुर को प्रेरक जनपद बनाने में अग्रणी भूमिका निभाए उन्होंने कहा कि वेसिक शिक्षा ही सभी शिक्षा की नींव होती है अतः बेसिक शिक्षा के उन्नययन हेतु आप सभी प्रयास करते हुए पुनः जौनपुर को सिराजेहिन्द के रूप में स्थापित करे। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज के वेबिनार के की-एक्सपर्ट डॉ. अखिलेश सिंह जी (S R G ) जौनपुर द्वारा आईटम फॉर्मेट पर पर विस्तृत रूप से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के बारे में अपना व्यख्यान प्रस्तुत किया। ज्ञातव्य है कि प्रदेश में इस कार्यक्रम को डॉ.सर्वेस्ट मिश्रा ने शुरू किया था जिसे जनपद जौनपुर में प्रा. वि. लखेसर लखेसर के सहायक अध्यापक शिवम सिंह एवम प्रा. वि. चकताली की सहायक अध्यापिका शिप्रा सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा है।
अंत मे डॉ. उषा सिंह (प्र. अ. ) इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली ,सिरकोनी जौनपुर द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवम प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक अध्यापक शिवम सिंह एवम सहायक अध्यापिका शिप्रा सिंह द्वारा किया गया। आजके वेबिनार में लगभग 75 शिक्षको ने प्रतिभाग किया ।