जानिए क्या है इमदाद फाउंडेशन की एक नई पहल
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_556.html
जौनपुर। इमदाद फाउंडेशन की जानिब से एक नई पहल की शुरुआत की गई ,फाउंडेशन के मेम्बरान ने एक सेनेटाइज़र मशीन सदर अस्पताल में जनता को सप्रेम भेट किया है ।
उक्त मशीन की खासियत ये है कि जिस वक़्त कोई व्यक्ति उस सेनेटाइज़र मशीन के अंदर जाएगा मशीन स्वयं स्वचालित हो जाएगी और फौव्वारे से व्यक्ति सशरीर सेनेटाइज़ हो जाएगा ये सेनेटाइज़र मशीन व्यक्ति के दबाव से फौव्वारे को संचालित करती है उक्त मशीन में आज़ाद प्लायवुड सेंटर द्वारा जो उसको चेम्बर नुमा निर्मित किया गया है जो कि अध्भुत है जिस समय उक्त सेनेटाइजर मशीन सदर अस्पताल में रखी गयी तो उस समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार शर्मा ने सर्वप्रथम स्वयं सेनेटाइज़ हुए उक्त मशीन में 20 लीटर सेनेटाइज़र की क्षमता है जिससे तकरीबन एक दिन में 250 से 300 लोग सेनेटाइज़ हो जाएंगे उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा की इमदाद फाउंडेशन का ये काम बहुत ही सराहनीय है और वर्तमान समय मे कोरोना वाइरस जैसी महामारी से बचाव के लिए शहर में इस तरह की मशीन की अति आवश्यकता थी। साथ ही साथ उन्होंने इमदाद फाउंडेशन के सभी सदस्यगण का आभार व्यक्त करते हुए उनकी हौसला अफ़ज़ाई की और कहा की अगर नौजवान इस तरह के रचनात्मक और सामाजिक कार्यों में रुचि लेते है तो बड़ी से बड़ी लड़ाई को जीता जा सकता है इस तरह की मशीन जनपद जौनपुर में संग-ए-मील की अहमियत रखता है और कोरोना वाइरस से बचाव का एक सटीक तरीका है उक्त अवसर पर डॉ सैफ खान डॉ श्यान दास ,डॉ राजेश,डॉ मोईन खान ,डॉ अर्शी नवाज़ ,डॉ हसीन बब्लू सभासद, मेहदी रज़ा अधिवक्ता ,मो आसिम,मो शाद, अल्ताफ अहमद बाबा,ज़ाहिद राईन ,महेश ,सत्यम एजाज़ अहमद,मो फ़ज़ल ,आमिर हसन, मो फ़ाज़िल, फरहत अल्वी, मोहित, सुनील विष्वकर्मा, अज़ीज़ुल हसन ,हफ़ीज़ शाह, देवेन्द्र मोदनवाल, ताहिर शेख ,मेराज अहमद,अरशद खान ,अज़मत खान आदि लोग उपस्थित रहें।
उक्त मशीन की खासियत ये है कि जिस वक़्त कोई व्यक्ति उस सेनेटाइज़र मशीन के अंदर जाएगा मशीन स्वयं स्वचालित हो जाएगी और फौव्वारे से व्यक्ति सशरीर सेनेटाइज़ हो जाएगा ये सेनेटाइज़र मशीन व्यक्ति के दबाव से फौव्वारे को संचालित करती है उक्त मशीन में आज़ाद प्लायवुड सेंटर द्वारा जो उसको चेम्बर नुमा निर्मित किया गया है जो कि अध्भुत है जिस समय उक्त सेनेटाइजर मशीन सदर अस्पताल में रखी गयी तो उस समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार शर्मा ने सर्वप्रथम स्वयं सेनेटाइज़ हुए उक्त मशीन में 20 लीटर सेनेटाइज़र की क्षमता है जिससे तकरीबन एक दिन में 250 से 300 लोग सेनेटाइज़ हो जाएंगे उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा की इमदाद फाउंडेशन का ये काम बहुत ही सराहनीय है और वर्तमान समय मे कोरोना वाइरस जैसी महामारी से बचाव के लिए शहर में इस तरह की मशीन की अति आवश्यकता थी। साथ ही साथ उन्होंने इमदाद फाउंडेशन के सभी सदस्यगण का आभार व्यक्त करते हुए उनकी हौसला अफ़ज़ाई की और कहा की अगर नौजवान इस तरह के रचनात्मक और सामाजिक कार्यों में रुचि लेते है तो बड़ी से बड़ी लड़ाई को जीता जा सकता है इस तरह की मशीन जनपद जौनपुर में संग-ए-मील की अहमियत रखता है और कोरोना वाइरस से बचाव का एक सटीक तरीका है उक्त अवसर पर डॉ सैफ खान डॉ श्यान दास ,डॉ राजेश,डॉ मोईन खान ,डॉ अर्शी नवाज़ ,डॉ हसीन बब्लू सभासद, मेहदी रज़ा अधिवक्ता ,मो आसिम,मो शाद, अल्ताफ अहमद बाबा,ज़ाहिद राईन ,महेश ,सत्यम एजाज़ अहमद,मो फ़ज़ल ,आमिर हसन, मो फ़ाज़िल, फरहत अल्वी, मोहित, सुनील विष्वकर्मा, अज़ीज़ुल हसन ,हफ़ीज़ शाह, देवेन्द्र मोदनवाल, ताहिर शेख ,मेराज अहमद,अरशद खान ,अज़मत खान आदि लोग उपस्थित रहें।