रासेयो स्वयंसेवको ने वितरित किया मास्क

जौनपुर। सुजानगंज  क्षेत्र मे कोविड-19 के इस दौर में रघुवीर महाविद्यालय,थलोई, मछलीशहर, जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा मुस्तफाबाद में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के समस्त कर्मचारियों को वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 विजय कुमार सिंह व डॉक्टर संजू शुक्ला के निर्देशन में छात्र एवं छात्राओं द्वारा निर्मित मास्क एवं अंग वस्त्र का वितरण किया गया। बैंक पर स्थित क्षेत्र के बहुत सारे व्यक्तियों को भी बच्चों के द्वारा मास्क वितरित किया गया। स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा आसपास के लोगों को कोरोनावायरस से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जागरूक भी किया गया। बच्चों के द्वारा क्षेत्र के लोगों से यह अपील की गई कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें एवं स्वयं के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें। कोरोना से बचाव के लिए नियमित रूप से हाथों को धुले या हाथों को सैनिटाइज करें ।कहीं बाहर जा रहे हैं तो गमछे या तौलिए या मास्क का उपयोग करें। इस अवसर पर दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी प्राचार्य डॉ0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव तथा स्वयंसेवकों ने करो ना वारियर्स के ऊपर पुष्प वर्षा कर के उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन  डॉक्टर संजू शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ जयप्रकाश तिवारी, शशांक मिश्र, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, अशोक पटेल, अभिषेक तिवारी, राधेश्याम मिश्रा इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Related

news 436835220010155152

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item