बैक के सेवा केंद्र पर ग्राहकों से लूटपाट
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_518.html
जौनपुर। स्टेट बैंक आफ इंडिया के केराकत शाखा के बगल स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जोकि श्याम मौर्या नामक युवक चलाता है। इस केन्द्र पर ग्राहकों से इन दिनों जमकर लूटपाट किया जा रहा है जीरो बैलेंस का खाता 200 रुपये लेकर खोला जा रहा है । इसके बावजूद ग्राहकों का खाता नही खुलने से ग्राहक अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहें है। सूत्रों की माने तो यह खेल बैंक द्वारा ही खिलाया जा रहा है। पहले ग्राहक सेवा केंद्र पर जीरो बैलेंस का खाता खोलने के नाम पर दो दो सौ रुपये लिए जाते है उसके बाद बैंक से सभी खाता खोलने के प्रार्थना पत्र व फार्म को रिजेक्ट किया जाता है।पैसे वापस देने के नाम पर ग्राहक को केवल कोरा आस्वाशन ही मिलता है।यह कहानी कई दिनों से बदस्तूर चल रहा है।जिस वजह से क्षेत्र के बहुत से ग्राहक परेसान व हलकान है।मीडिया कर्मियों के पूछने पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक स्याम कहता है कि मैनेजर ने सभी फार्म रिजेक्ट कर दिया इस वजह से लोगों को परेसानी हो रही है।पैसे वापसी पर पूछने पर कहा कि पैसे वापस कर दिया जाएगा। जबकि बैंक मैनेजर संजय गुप्ता का ट्रांसफर अन्यत्र हुए 10 दिन हो गए बैंक का सारा कार्य बैंक मैनेजर के कार्यवाहक कर रहें है। लेकिन ग्राहकों को परेशाान करते हुए धन उगाही की जा रही है।