शिराज ए हिन्द डाॅट काम के खबर का असर, दोहरा फैक्ट्री का हुआ भण्डाफोड़
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_479.html
जौनपुर। कोरोनाकाल में अवैध दोहरा कारोबारियों ने मौके का फायदा उठाते हुए पुलिस प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से जमकर मलाई काटी। यह खबर शिराज ए हिन्द डाॅट काम पर प्रमुखता से पोस्ट किये जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। हरकत में आयी पुलिस ने रविवार को एक अवैध कारोबारी को गिरफ्तार करके उसके पास से भारी मात्रा में दोहरा बरामद किया है। हलांकि पुलिस पहले साठगांठ कर रही थी लेकिन यह बात मीडिया में आते हुए आनन फानन में खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर माल समेत आरोपी को उसके हवाले कर दिया।
लाॅकडाउन से पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह ने जिले में बनने व बिकने वाले दोहरा नामक स्वीट प्वाइंजन के खिलाफ अभियान चलाया था। इस अभियान का असर भी दिखा था लेकिन कोरोना के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन कर दिया गया। अधिकारी कर्मचारी लाॅकडाउन का पालन कराने व गरीबों का पेट भरने समेत अन्य कार्यो में व्यस्त हो गये। उधर प्रदेश सरकार ने पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया। सूत्रों से खबर है कि मौका देखकर दोहरा कारोबारी पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग से सांठगांठ करके पुनः अपने कारोबार को शुरू कर दिया। दस रूपये पैकेट बिकने वाला दोहरा को तीस से चालिस रूपये पैकेट बेचना शुरू कर दिया। यह खबर शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने तीन दिन पूर्व प्रमुखता से प्रकाशित किया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। अपना किरकिरी होता देख आज नगर कोवाली पुलिस ने बदलापुर पड़ाव पर स्थित एक मकान में छापेमारी करके दोहरा बना रहे तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया मौके से 12 बोरियो में भरा करीब तीन सौ पैकेट और भारी मात्रा में खुला दोहरा बरामद किया । पहले यह खबर पुलिस दबाना चाहती थी लेकिन यह खबर मीडिया तक पहुंचा तो पत्रकारो ने शहर कोतवाल से बात किया तो उन्होने ऐसे किसी गुडवर्क से इंकार कर दिया। मीडिया कर्मियो इस मामले पर आलाअफसरो बात किया तो आनन फानन में पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग को बुलाकर अग्रीम कार्रवाई शुरू करायी।
लाॅकडाउन से पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह ने जिले में बनने व बिकने वाले दोहरा नामक स्वीट प्वाइंजन के खिलाफ अभियान चलाया था। इस अभियान का असर भी दिखा था लेकिन कोरोना के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन कर दिया गया। अधिकारी कर्मचारी लाॅकडाउन का पालन कराने व गरीबों का पेट भरने समेत अन्य कार्यो में व्यस्त हो गये। उधर प्रदेश सरकार ने पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया। सूत्रों से खबर है कि मौका देखकर दोहरा कारोबारी पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग से सांठगांठ करके पुनः अपने कारोबार को शुरू कर दिया। दस रूपये पैकेट बिकने वाला दोहरा को तीस से चालिस रूपये पैकेट बेचना शुरू कर दिया। यह खबर शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने तीन दिन पूर्व प्रमुखता से प्रकाशित किया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। अपना किरकिरी होता देख आज नगर कोवाली पुलिस ने बदलापुर पड़ाव पर स्थित एक मकान में छापेमारी करके दोहरा बना रहे तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया मौके से 12 बोरियो में भरा करीब तीन सौ पैकेट और भारी मात्रा में खुला दोहरा बरामद किया । पहले यह खबर पुलिस दबाना चाहती थी लेकिन यह खबर मीडिया तक पहुंचा तो पत्रकारो ने शहर कोतवाल से बात किया तो उन्होने ऐसे किसी गुडवर्क से इंकार कर दिया। मीडिया कर्मियो इस मामले पर आलाअफसरो बात किया तो आनन फानन में पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग को बुलाकर अग्रीम कार्रवाई शुरू करायी।