विधायक लीना तिवारी ने सब्जी मंडी में लगवाई सैनिटाइजर मशीन

 मड़ियाहूं, जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोग सामने आकर मानवता का परिचय दे रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र की विधायक लीना तिवारी अपने ओर लगभग 45 हजार के निजी खर्च सें शनिवार को नोनारी स्थिति सब्जी मंडी परिसर में आने वाले आमजन व किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाने एवं सेनिटाइज करने के लिए अत्याधुनिक सैनिटाइजर मशीन स्थापित की गई। स्वचालित इस मशीन से होकर गुजरने वाला हर कोई महज कुछ सेकेंड में ही पूरी तरह सैनिटाइज हो जाएगा। सब्जी मंडी परिसर में लगी इस मशीन की खासियत है कि जब कोई यहां प्रवेश करेगा तो उसके पैर के दबाव से मशीन में लगा फव्वारा स्वत: चालू हो जाएगी। इसमें एक बार में 20 लीटर सैनिटाइजर भरा जा सकता है। जिससे 250 से 300लोग सैनिटाइज हो सकेंगे। शनिवार को विधायक लीना तिवारी सैनिटाइजर मशीन का शुभारम्भ करते हुए कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया। कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ बार-बार हाथ धोना भी जरूरी है। इसलिए सब्जी मंडी परिसर में यह मशीन लगाई गई है। जिसका उद्देश्य मंडी में आने वाला हर व्यक्ति सुरक्षित रहें।

Related

news 5939005497662760311

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item