डीएम ने मिठाई वाले को लगायी फटकार
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_367.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा है कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दुकानदार हर हालत में कराएं ।दुकान पर आने वाले ग्राहक कम से कम 2 मीटर की दूरी पर खड़े हो तथा दुकान पर दो 2 मीटर की दूरी पर गोले बनाएं ,ग्राहक उसी गोले में ही खड़े हो। जिस दुकानदार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जाएगा उसकी दुकान बंद करा दी जाएगी । शनिवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के निकट अनिल जलपान गृह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने और भीड़ लगी होने की सूचना पर दुकान के मालिक को बुलाकर सख्त हिदायत दी कि अगर उनकी दुकान पर सोशल डिस्टेंशन का पालन नहीं कराया जाएगा तो उनकी दुकान बंद करा दी जायेगी ।