गांव में मनमानी घूम रहे प्रवासी

जौनपुर। सिकरारा विकास खण्ड के लखेसर गांव में कई प्रदेशों के दो दर्जन से अधिक प्रवासी आये है जिन्हे गांव के प्राइमरी स्कूल में कोरेण्टाइन में रखा गया है लेकिन वे निर्धारित नियमों को पालन न करते हुए मनमानी गांव में चक्रमण कर रहे है । इसके बावजूद ग्राम प्रधान अपने वोट बैक खराब होने कें भय से प्रशासन और थानाध्यक्ष को उक्त मनमानी की सूचना नहीं दे रहे हैं जिससे ग्रामीण कोरोना का संक्रमण फैलने को लेकर कर भयभीत है। बताते है कि उक्त गांव में दिल्ली , मुम्बई, पूना आदि शहरों से दो दर्जन से अधिक ग्रामीण अपने घर लौटे है इनमें से अधिकतर हरिजन बस्ती के लोग है जो पूरे गांव और अपने घर आते जाते रहते है। इस मनमानी पर ग्राम प्रधान को रोक लगाना चाहिए लेकिन वे प्रधानी चुनाव में वोट बैक न खराब हो इस लिये इसकी चिन्ता करते हुए चुप्पी साधकर गांव वालों को कारोना के खतरे में झोकने से बाज नहीं आ रहे है। गांव वालों का कहना है कि यदि किसी प्रकार का संक्रमण फैला तो इसकीजिम्मेदारी प्रधान की होगी।

Related

news 3229884897552623700

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item