ग्राम प्रधान पर गोकशी का मामला दर्ज

जौनपुर।  सरायख्वाजा पुलिस ने तीन दिन पूर्व खेत के पास झाड़ी में मवेशी की हड्डियां, चमड़ा व सींग पाए जाने के मामले के तूल पकड़ने पर भरोठा गांव के प्रधान के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
 तीन दिन पहले गांव के बाहर एक खेत के पास झाड़ी में हड्डियां, चमड़ा व सींग बरामद हुई थी। इसका पता चलते ही काफी संख्या में हिदूवादी संगठन के लोग जुटकर ग्राम प्रधान के खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे। इससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। पता चलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ने पहुंचकर किसी तरह से हालात को काबू में किया। झाड़ी में मिले पशु के अवशेषों का पशु विभाग के अधिकारियों से परीक्षण कराया। जांच अधिकारियों ने उसके पुराना होने की बात कही। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि गांव का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



Related

news 7965289421375595699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item