शौचालय निर्माण में साढ़े आठ लाख गवन का आरोप
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_345.html
जौनपुर। बरसठी विकास खण्ड के मनौरा गांव के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में व्यापक धांधली करने का आरोप लगाते हुए ग्राम सभा के उक्त कार्य की सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जांच करने की मांग किया है। मनौरा गांव के दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर करके जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में बताया कि गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 292 शौचालय के लिए धनराशि आयी थी लेकिन ग्राम प्रधान ने सिर्फ 220 शौचालय बनवाया और जबकि 51 अभी अधूरे पड़े है और 13 लाभार्थियों को अभी निर्माण के लिए धनराशि नहीं मिला है। बाकी 72 शौचालय मौके पर नहीं बनवाया गया है। इसके मद का आठ लाख 64 हजार रूपया ग्राम प्रधान ने निकालकर हड़प लिया है। ग्राम प्रधान शौचालय सहित आवास खड़न्जा, चकरोड , तालाब नाली आदि जैसे योजनाओं में धांधली कर लाखो रूपये का गवन किया है। ग्रामीणों ने मांग किया कि शौचालय का स्थलीय जांच कराकर अन्य मामलों की निष्पक्ष जांच खुली बैठक में कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।
Hamara gaon me bhi same problem hai jaise bhannaur me bagal me bhopatpur gaon me bahoot problem hai
जवाब देंहटाएं