जमकर हुई पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग, दो घायल

जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के पनिहर गांव में आबादी की जमीन को लेकर दो पट्टीदारों में शनिवार की शाम देर रात एक बार  फिर बवाल हुआ। दोनों ओर से पत्थर बाजी हुई। एक पक्ष ने हवाई फायरिंग भी की। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव के रिटायर्ड फौजी मुन्नीलाल यादव और धनंजय यादव के बीच आबादी की एक जमीन को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा है। दोनों ही जमीन को अपना बताते हैं। मुन्नीलाल का दावा है कि खतौनी में उनका नाम है और वह उस जमीन पर मन्दिर बनवाना चाहते हैं। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में अनेक बार मारपीट हो चुकी है।  मुन्नीलाल पक्ष के अर्जुन यादव और कल्लू यादव मोटर साइकिल से धनंजय यादव के घर के पास के रास्ते से दो बार गुजरे तो धनंजय पक्ष के लोगों ने लक्ष्य करके पत्थर फेंक दिया। जवाब में दूसरी ओर से भी पत्थरबाजी हुई। घटना की सूचना मिलने पर मुन्नीलाल पक्ष की ओर से दीपक यादव भी मौके पर पहुंच गया। मामला बिगड़ता देख धनंजय पक्ष की ओर से दो राउंड हवाई फायरिंग की गई।
गांव के अन्य लोगों ने बीचबचाव किया। पत्थरबाजी में अर्जुन यादव और दीपक यादव को आंशिक चोट लगी है। दूसरी ओर फायरिंग की सूचना मिलते ही सरकी पुलिस चैकी के इंचार्ज मोरध्वज दूबे मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि केवल ढेला पत्थर चला है। किसी को चोट नहीं लगी है। पिछले महीने भी इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।

Related

news 5773508928362152250

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item