रहस्यमय परिस्थियों में मासूम बच्चा लापता , आप भी करें तलास
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_289.html
जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नंदगांव हुसैनाबाद निवासी वीरू गुप्ता का भतीजा आयुष गुप्ता 11 वर्ष बीते शनिवार की सुबह से घर से ही लापता हो गया है वह हाफ टी शर्ट और चेकदार काले सफेद लोवर पहना हुआ है उसका रंग सवाल है । जिस बन्धुवों को इस बच्चे का पता चले वह इस नंबरो पर सूचित करने की कृपा करें , मो 0 8090562895 , 9026983246, 8423280978 , 9580563363।