दबंगों ने बकरी को लेकर दम्पत्ति को पीटा, मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_268.html
धर्मापुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दोपहर में बकरी के द्वारा इट का चट्टा गिराने से नाराज दबंगों ने दम्पत्ति को मार पीट कर घायल कर दिया। बकरी के मालिक के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि रविवार को दोपहर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हनुआडीह सरेमु गांव के मो0 मुबारक की बकरियां चरते हुए संतराम के जमीन पर रखे इट के चट्टे को गिरा दिया जिससे नाराज होकर संतराम और उसके बेटे नीरज ने मुबारक (35) और उसकी पत्नी नूरजहां (32) को लाठी डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई से मुबारक के सिर में चोट आई। पुलिस ने मुबारक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।