बसुही नदी पर जल्द होगा पुल का निर्माण: लीना तिवारी

मड़ियाहूं, जौनपुर। लॉकडाउन के चलते जिले में रुके विकास कार्यों को अब धीरे-धीरे चालू किया जा रहा है। सरकार ने दोबारा इन कार्यों को चालू करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश मिलने के बाद अब जमालापुर के सीर गाँव स्थिति बसुही नदी के पुल का निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही है। क्षेत्रीय विधायक लीना तिवारी ने बताया कि जल्द ही जल्द ही वैकल्पिक पुल का निर्माण जल्द होगा। फिर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा जिससे आवागमन में राहत हो जायेंगी। माना जा रहा है कि यदि कोरोना को लेकर यूं ही हालात में सुधार जारी रहा तो जल्द ही मड़ियाहू क्षेत्र के सभी विकासकार्य पटरी पर आते दिखाई देंगे। विगत माह में विधायक के प्रयास सें पूल निर्माण का बजट के साथ स्वीकृति मिली थी बुधवार को पीडब्लूडी और सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लेखा-जोखा तैयार किया गया। अधिकारियों के अनुसार पुल निर्माण कार्य संभवतः जून माह के अंतिम सप्ताह सें चालू हो जायेगा। गौरतलब है कि कोविड-19 को लेकर लगे लॉकडाउन ने सभी निर्माण कार्यों पर ब्रेक लगा दी थी। अब लॉकडाउन-4 के दौरान सरकार ने शर्तों के साथ छूट देनी शुरू की तो लगा कि जल्द ही जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटेगी। जो श्रमिक घरों में काम के अभाव में परेशान बैठे थे, अब उन्हें काम भी मुहैया कराया जाने लगा है।

Related

news 46072612467101908

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item