प्राथमिक शिक्षा हर समाज की रीढ़ होती है
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_224.html
जौनपुर। वेबिनार लर्निग के 7-वें दिन मुख्य अतिथि अजय प्रताप सिंह(PCS) व विशेषज्ञ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षक एवं ICT विशेषज्ञ आशुतोष आनंद अवस्थी के ऑनलाइन आगमन पर जौनपुर edu टीम की तरफ से इंगलिश मीडियम प्राइमरी स्कूल गहोरा की प्रधानाध्यापिका निशा सिंह द्वारा अत्यन्त भावपूर्ण शब्दों में अतिथिगण का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्य अतिथि अजय प्रताप सिंह जी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है जो प्रत्येक दृष्टि से एक मेरिट वाली चीज है क्योंकि यह किसी एक व्यक्ति विशेष को नहीं वरन् सम्पूर्ण समाज को प्रभावित करती है ।इसके लिए हमें प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाल् बच्चों की मूलभूत समस्याओं को समझते हुये उसकी पूर्ति करने वाले सुन्दर, आकर्षक, रुचिपूर्ण, और प्रभावपूर्ण वातावरण से सुसज्जित विद्यालय का निर्माण करने का प्रयास करना होगा ।श्री सिंह ने आगे कहा कि काबिलियत जन्मजात या जेनेटिक नहीं होती, वह बहुत कुछ बच्चों के साथ परिवेश पर निर्भर करता है । हमें उन्हे काबिल बनाने के लिए उनको विभिन्न प्रकार की छोटी - छोटी आकर्षक प्रतियोगिताओं और पुरस्कारों से जोड़ना होगा जिससे उनका मन विद्यालय में लगे और वे नई नई जानकारी प्राप्त कर सकें ।उन्होने इस सन्दर्भ में स्वयं द्वारा गोद लिए हुए इंगलिश मीडियम पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवापार का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि कैसे हम लोग अपने प्रयासों से ग्रामीण परिवेश के विद्यालय और उसके बच्चों को बेहतर बना सकते हैं ।* ज्ञातव्य है कि इस वेबिनार कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी जी ने दिनांक 20 मई 2020 को किया था जो अनवरत आज 7वे दिन भी जारी रहा । इसी क्रम में जनपद बाराबंकी से कार्यक्रम में की विशेषज्ञ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जुड़े राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित तथा ICT विशेषज्ञ आशुतोष आनन्द अवस्थी ने भीअपने विचार व्यक्त करते हुए *समस्त प्रतिभागियों को प्राथमिक शिक्षा में आई. सी. टी. का प्रयोग करके विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान करने के रोचक टिप्स प्रदान किये । उन्होंने वीडियो का प्रयोग करते हुए *सेट्रा एप* के माध्यम से बच्चों को भूगोल विषय की विभिन्न जानकारियाँ देने की ट्रेनिंग दी । इसके अतिरिक्त श्री अवस्थी ने *गूगल फार्म की ही तरह माइक्रोसॉफ़्ट फार्म को मोबाइल में डाउनलोड करके उसकी सहायता से बच्चों के बीच कराई जाने वाली क्विज प्रतियोगिता सम्बन्धी प्रश्नावली तैयार करने, उसका उत्तर भरने और क्यू ऑर कोड बनाने की नवीनतम जानकारियाँ प्रतिभागियों से साझा करते हुए इसका प्रशिक्षण प्रदान किया ।* *एड्युलीडर* के तत्वावधान में बेबीनार के कुशल संचालकों में शिवम सिंह, शिप्रा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव तथा डॉ. ऊषा सिंह के अनवरत प्रयास से कार्यक्रम के प्रसारण में कोई दिक्कत नहीं महसूस हुई । कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभाग कर रहे कई गणमान्य शिक्षक /शिक्षिकाओं ने उपर्यक्त विशेषज्ञों से प्राथमिक शिक्षा में आई. सी. टी. के उपयोग तथा उसमें आने वाली समस्याओं के निराकरण के विषय में जानकारियाँ प्राप्त किया । बेबीनॉर के इस कार्यक्रम की उपयोगिता के सम्बन्ध में पूछने पर प्राय: सभी प्रतिभागियों ने सन्तोष जताते हु़ये सहर्ष एवं मुक्तकंठ से उत्तर दिया कि जनपद जौनपुर में यह पहला कार्यक्रम है जिसमें प्राथमिक शिक्षा को अग्रसर करने के लिए जनपद के प्राथमिक शिक्षकों को साझा मंच प्रदान किया गया है । इसमे इंगलिश मीडियम प्राइमरी स्कूल की हेडमास्टर /हेडमिस्ट्रेस डॉ. ऊषा सिंह का अतुलनीय योगदान है जिनके कुशल निर्देशन तथा नेतृत्व में बेबीनॉर का यह कार्यक्रम उत्तरोत्तर प्रगति और नई बुलन्दियों की ओर अग्रसर है । कार्यक्रम में अमित सिंह , डॉ. केशव सिंह सर, पवन कुमार सिंह, अन्जना सिंह, सरितामहेन्द्र सिंह, प्रियंका मिश्रा , रीतिका सिंह , मधूलिका अस्थाना , विजयलक्ष्मी , निशा सिंह आदि सहित लगभग सत्तर शिक्षक /शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं समापन डॉ. ऊषा सिंह द्वारा करते हुए आदरणीय अतिथिगण एवं कार्यक्रम से जुड़े सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया गया ।
कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्य अतिथि अजय प्रताप सिंह जी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है जो प्रत्येक दृष्टि से एक मेरिट वाली चीज है क्योंकि यह किसी एक व्यक्ति विशेष को नहीं वरन् सम्पूर्ण समाज को प्रभावित करती है ।इसके लिए हमें प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाल् बच्चों की मूलभूत समस्याओं को समझते हुये उसकी पूर्ति करने वाले सुन्दर, आकर्षक, रुचिपूर्ण, और प्रभावपूर्ण वातावरण से सुसज्जित विद्यालय का निर्माण करने का प्रयास करना होगा ।श्री सिंह ने आगे कहा कि काबिलियत जन्मजात या जेनेटिक नहीं होती, वह बहुत कुछ बच्चों के साथ परिवेश पर निर्भर करता है । हमें उन्हे काबिल बनाने के लिए उनको विभिन्न प्रकार की छोटी - छोटी आकर्षक प्रतियोगिताओं और पुरस्कारों से जोड़ना होगा जिससे उनका मन विद्यालय में लगे और वे नई नई जानकारी प्राप्त कर सकें ।उन्होने इस सन्दर्भ में स्वयं द्वारा गोद लिए हुए इंगलिश मीडियम पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवापार का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि कैसे हम लोग अपने प्रयासों से ग्रामीण परिवेश के विद्यालय और उसके बच्चों को बेहतर बना सकते हैं ।* ज्ञातव्य है कि इस वेबिनार कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी जी ने दिनांक 20 मई 2020 को किया था जो अनवरत आज 7वे दिन भी जारी रहा । इसी क्रम में जनपद बाराबंकी से कार्यक्रम में की विशेषज्ञ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जुड़े राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित तथा ICT विशेषज्ञ आशुतोष आनन्द अवस्थी ने भीअपने विचार व्यक्त करते हुए *समस्त प्रतिभागियों को प्राथमिक शिक्षा में आई. सी. टी. का प्रयोग करके विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान करने के रोचक टिप्स प्रदान किये । उन्होंने वीडियो का प्रयोग करते हुए *सेट्रा एप* के माध्यम से बच्चों को भूगोल विषय की विभिन्न जानकारियाँ देने की ट्रेनिंग दी । इसके अतिरिक्त श्री अवस्थी ने *गूगल फार्म की ही तरह माइक्रोसॉफ़्ट फार्म को मोबाइल में डाउनलोड करके उसकी सहायता से बच्चों के बीच कराई जाने वाली क्विज प्रतियोगिता सम्बन्धी प्रश्नावली तैयार करने, उसका उत्तर भरने और क्यू ऑर कोड बनाने की नवीनतम जानकारियाँ प्रतिभागियों से साझा करते हुए इसका प्रशिक्षण प्रदान किया ।* *एड्युलीडर* के तत्वावधान में बेबीनार के कुशल संचालकों में शिवम सिंह, शिप्रा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव तथा डॉ. ऊषा सिंह के अनवरत प्रयास से कार्यक्रम के प्रसारण में कोई दिक्कत नहीं महसूस हुई । कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभाग कर रहे कई गणमान्य शिक्षक /शिक्षिकाओं ने उपर्यक्त विशेषज्ञों से प्राथमिक शिक्षा में आई. सी. टी. के उपयोग तथा उसमें आने वाली समस्याओं के निराकरण के विषय में जानकारियाँ प्राप्त किया । बेबीनॉर के इस कार्यक्रम की उपयोगिता के सम्बन्ध में पूछने पर प्राय: सभी प्रतिभागियों ने सन्तोष जताते हु़ये सहर्ष एवं मुक्तकंठ से उत्तर दिया कि जनपद जौनपुर में यह पहला कार्यक्रम है जिसमें प्राथमिक शिक्षा को अग्रसर करने के लिए जनपद के प्राथमिक शिक्षकों को साझा मंच प्रदान किया गया है । इसमे इंगलिश मीडियम प्राइमरी स्कूल की हेडमास्टर /हेडमिस्ट्रेस डॉ. ऊषा सिंह का अतुलनीय योगदान है जिनके कुशल निर्देशन तथा नेतृत्व में बेबीनॉर का यह कार्यक्रम उत्तरोत्तर प्रगति और नई बुलन्दियों की ओर अग्रसर है । कार्यक्रम में अमित सिंह , डॉ. केशव सिंह सर, पवन कुमार सिंह, अन्जना सिंह, सरितामहेन्द्र सिंह, प्रियंका मिश्रा , रीतिका सिंह , मधूलिका अस्थाना , विजयलक्ष्मी , निशा सिंह आदि सहित लगभग सत्तर शिक्षक /शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं समापन डॉ. ऊषा सिंह द्वारा करते हुए आदरणीय अतिथिगण एवं कार्यक्रम से जुड़े सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया गया ।