महामारी की समाप्ति तक इस युवक ने त्यागा अन्न

 जौनपुर। नगर के सिपाह मोहल्ले में चौरा माता मन्दिर के निर्माण के लिये लगभग 8 साल तक अन्न त्यागने वाले  लाल बहादुर यादव ‘नैपाली’ ने एक और संकल्प उठा लिया। इस बार उनका संकल्प कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी की समाप्ति का है जिसको लेकर उनका कहना है कि जब तक महामारी पूरी तरह से समाप्त नहीं होगी, तब तक वह अन्न नहीं ग्रहण करेंगे। इसी को लेकर नगर के अचला देवी घाट पर स्थित मन्दिर प्रांगण में उन्होंने पूरे विधि-विधान से संकल्प उठाया। मन्दिर के पुजारी प्रभु चैतन्य महराज की देख-रेख में प्रभु पंडित ने श्री यादव को संकल्प दिलाया। बता दें कि इसके पहले श्री यादव चौरा माता मन्दिर के निर्माण को लेकर 7 साल 9 महीने 21 दिन तक अन्न त्यागे थे। श्री यादव सिपाह वार्ड की सभासद प्रभावती देवी के पुत्र हैं जो श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के महासचिव सहित तमाम सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़कर समाजसेवा करते हैं। इस अवसर पर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, समाजसेवी संतोष यादव, शिक्षक राजेन्द्र यादव, चित्रसेन यादव, गौतम यादव, कपिल यादव, सतीश मौर्य, मोहित गुप्ता, सुरेश कुमार सहित तमाम गणमान्य लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।

Related

news 6255645223423653427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item