आसमान से आग बरसी, पारा 43 पार

 जौनपुर। आसमान से दिन भर आग बरसती रही। लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया, जो पिछले पांच वर्षों में यह 25 मई का सर्वाधिक तापमान है। इसके पूर्व वर्ष 2017 में 25 मई को अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकार्ड किया था, तब न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री से अधिक था। लू के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया है। घरों से बाहर निकलने में लोग कतरा रहे हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर भीषण गर्मी के आसार जताए हैं। सुबह नौ बजते-बजते ही धूप असहनीय हो गई थी। छिपते-छिपाते लोग बेहद जरुरी कामों से ही घरों के बाहर निकले। सिर पर टोपी, गमछा, चश्मा आदि पहनने के बाद भी सूरज की किरणें मानों शरीर झुलसाने पर आमादा लग रही थी। दोपहर होते-होते सड़कें सूनी हो गईं। लोगों ने घरों में दुबकने में ही भलाई समझी। शहर में दुकानें खुलने के बाद भी स्थितियां लॉक डाउन जैसी ही नजर आ रही थीं। दुकानों पर ग्राहक नदारद थे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। बेहद जरुरी काम से ही लोग सड़कों पर आवाजाही कर रहे थे। दुकानों के शटर नीचे कर दुकानदार धूप और लू से बचने का जतन करते नजर आए। बीच-बीच में हल्के बादलों के बावजूद सूरज की तपिश कम नहीं हुई। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थ और कूलर, एसी के आगे बैठे रहे।

Related

news 2575627787615025142

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item