प्राथमिक शिक्षको आज फिर खोला गरीबों के लिए खजाना
https://www.shirazehind.com/2020/05/40-60.html
जौनपुर। जिलाधिकारी एंव बेसिक शिक्षा अधिकारी *प्रवीण कुमार तिवारी* के आह्वान पर खंड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर *जवाहरलाल यादव* के कुशल नेतृत्व एवं प्राथमिक शिक्षक संघ मुंगरा बादशाहपुर के अध्यक्ष राजीवरत्नम तिवारी मंत्री अजीत सिंह के प्रयास से मुंगराबादशाहपुर के शिक्षकों से स्वैच्छिक सहयोग से चार लाख धनराशि एकत्रित किया।
इस धनराशि के सापेक्ष 40 कुन्तल आटा, 60.50 कुंतल चावल, 30 कुंतल प्याज़, 22 कुन्तल आलू, 5 कुन्तल दाल, 2 कुंतल चीनी, नमक 10 कुंतल तथा 500 बोतल सरसों का तेल एंव 6000 पैकेट मसाला क्रय कर के गरीब परिवार में वितरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री *प्रवीण कुमार तिवारी* और खंड शिक्षा अधिकारी *जवाहरलाल यादव* एंव *जिलाध्यक्ष अमित सिंह* की उपस्थिति में जिलाधिकारी अधिकारी महोदय को सुपुर्द किया गया।
जिलाधिकारी *दिनेश कुमार सिंह* ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ के सहयोग से जनपद के परिषदीय शिक्षकों द्वारा चलाये जा रहे खाद्दान्न सामाग्री सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही अविस्मरणीय एंव ऐतिहासिक है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी *प्रवीण कुमार तिवारी* ने मुंगराबादशाहपुर शिक्षकों सराहना करते हुए जनपद के परिषदीय शिक्षकों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि *लॉकडाउन* के कारण उभरी समस्या को देखते हुए जनपद के जरूरतमंद लोगों को खाद्दान्न सामाग्री उपलब्ध कराने की जो मुहिम हमनें शुरू की है उसको जनपद के शिक्षकों ने शत प्रतिशत मूर्त रूप दिया है जो प्रदेश के दूसरे जनपदों के लिए अनुकरणीय है।
मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष *राजीवरत्नम तिवारी* ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी *प्रवीण कुमार तिवारी* के आह्वान के मद्देनजर मुंगराबादशाहपुर के सम्मानित शिक्षकों ने यह प्रण किया है कि मेरे जनपद में कोई भी परिवार भुखमरी का शिकार नही होने पायेगा
*मंत्री अजीत प्रताप सिंह* ने शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब भी समाज के लिये किसी भी प्रकार के सहयोग की बात आती है हमारा दानवीर शिक्षक अपना सहयोग देने के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में ही खड़ा होता है।
इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह संजय मिश्रा(मंत्री विशिष्ट बीटीसी), राहुल सिंह, हंसराज सिंह,राजेश प्रचेता, विजय प्रताप, संजय सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, संदीप त्रिपाठी, अनुज सिंह, पृथ्वीपाल, सत्येंद्र उपाध्याय इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे ।
इस धनराशि के सापेक्ष 40 कुन्तल आटा, 60.50 कुंतल चावल, 30 कुंतल प्याज़, 22 कुन्तल आलू, 5 कुन्तल दाल, 2 कुंतल चीनी, नमक 10 कुंतल तथा 500 बोतल सरसों का तेल एंव 6000 पैकेट मसाला क्रय कर के गरीब परिवार में वितरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री *प्रवीण कुमार तिवारी* और खंड शिक्षा अधिकारी *जवाहरलाल यादव* एंव *जिलाध्यक्ष अमित सिंह* की उपस्थिति में जिलाधिकारी अधिकारी महोदय को सुपुर्द किया गया।
जिलाधिकारी *दिनेश कुमार सिंह* ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ के सहयोग से जनपद के परिषदीय शिक्षकों द्वारा चलाये जा रहे खाद्दान्न सामाग्री सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही अविस्मरणीय एंव ऐतिहासिक है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी *प्रवीण कुमार तिवारी* ने मुंगराबादशाहपुर शिक्षकों सराहना करते हुए जनपद के परिषदीय शिक्षकों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि *लॉकडाउन* के कारण उभरी समस्या को देखते हुए जनपद के जरूरतमंद लोगों को खाद्दान्न सामाग्री उपलब्ध कराने की जो मुहिम हमनें शुरू की है उसको जनपद के शिक्षकों ने शत प्रतिशत मूर्त रूप दिया है जो प्रदेश के दूसरे जनपदों के लिए अनुकरणीय है।
मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष *राजीवरत्नम तिवारी* ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी *प्रवीण कुमार तिवारी* के आह्वान के मद्देनजर मुंगराबादशाहपुर के सम्मानित शिक्षकों ने यह प्रण किया है कि मेरे जनपद में कोई भी परिवार भुखमरी का शिकार नही होने पायेगा
*मंत्री अजीत प्रताप सिंह* ने शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब भी समाज के लिये किसी भी प्रकार के सहयोग की बात आती है हमारा दानवीर शिक्षक अपना सहयोग देने के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में ही खड़ा होता है।
इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह संजय मिश्रा(मंत्री विशिष्ट बीटीसी), राहुल सिंह, हंसराज सिंह,राजेश प्रचेता, विजय प्रताप, संजय सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, संदीप त्रिपाठी, अनुज सिंह, पृथ्वीपाल, सत्येंद्र उपाध्याय इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे ।