साढ़े 4 सौ परिवारों को दिया जा चुका राशन किट

जौनपुर। कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी के बाबत लागू लॉक डाउन में जरूरतमतन्दों की सेवा तो तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने किया लेकिन इनमें से कुछ लोगों व संस्थाओं का सेवा कार्य एकदम अलग है। ऐसे ही कुछ संस्थाओं में एक नाम है जय मां वैष्णो देवी लंगर समिति चहारसू चैराहा का जिसका सेवा कार्य औरों से एकदम हटकर रहा। संस्थाध्यक्ष गौतम सोनी ने बताया कि लॉक डाउन लगते ही वह अपनी संस्था की तरफ से आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मसाला, आलू, कोहड़ा, सोयाबीन, धनिया, मिर्चा, प्याज सहित बच्चों के लिये बिस्किट, नमकीन आदि का राहत पैकेट बांटना शुरू किया जो आज भी जारी है। श्री गौतम ने बताया कि लगभग साढ़े 5 सौ रूपये में तैयार होने वाला राशन किट अब तक साढ़े 4 सौ जरूरतमन्द परिवारों में दिया जा चुका है। इस सेवा कार्य में उनके साथ राजकुमार, अनिल वर्मा, सचिन सेठ, धर्मेन्द्र सेठ, विष्णु सेठ, महेश सेठ सहित अन्य सहयोगी लगे हुये हैं। बता दें कि उक्त संस्था द्वारा मां दुर्गा पूजनोत्सव के बाबत प्रतिमा विसर्जन के दौरान नगर के चहारसू चैराहे पर भव्य लंगर लगाया जाता है जहां हजारों लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जाता है।

Related

news 1902500687353298497

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item