24 घंटे में चार परदेसियों की अबूझ हाल में मौत

जौनपुर।  वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जिले में बरपते जा रहा है। संक्रमण काल में परदेस से लौटे लोगों की भीषण गर्मी और अव्यवस्था लगातार जान जा रही है। गत 24 घंटे में चार परदेसियों की अबूझ हाल में मौत से जहां संबंधित परिवार में कोहराम मच गया है वहीं ग्रामीण बीमारी को लेकर और भयभीत हो गए हैं। मुंबई से श्रमिक ट्रेन से चलकर मछलीशहर क्वारंटाइन सेंटर पर जांच के लिए कतार में खड़ा श्रमिक गश खाकर अचानक गिर गया। उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मुंगराबादशाहपुर निवासी आजम खां (45) अपनी पत्नी के साथ मुंबई से श्रमिक ट्रेन से बुधवार को जौनपुर जंक्शन पहुंचा। नगर के बिहारी महिला महाविद्यालय में बने शेल्टर होम में चेकअप कराने के लिए लाइन में खड़ा था। इसी दौरान चक्कर आने से वह गिर गया। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर आरके यादव ने बताया कि उसे एम्बुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल में भेजा गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं केराकत क्षेत्र के निवासी जड़ावती देवी की भी संदिग्ध हाल में मौत हो गई। हालांकि वह कहां से आई थी यह पता नहीं चल सका।

Related

news 8537675973403524277

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item