1971 की लड़ाई में पकिस्तान के दांत खट्टे करने वाले सैनिक का निधन
https://www.shirazehind.com/2020/05/1971.html
केराकत। 1971 के भारत पकिस्तान की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारतीय थल सेना के जवान रिटायर्ड नायब सूबेदार पंडित जगदीश प्रसाद शुक्ल का गुरूवार को निधन हो गया ।
वे करीब 97साल के थे। उन्होंने अपने घर थानागद्दी में अन्तिम सांस ली । जगदीश शुक्ल केराकत तहसील के पत्रकार संजय शुक्ल के बड़े पिता थे ,वे अपने पीछे भरापुरा और सम्पन्न परिवार छोड़ गए हैं ।
उनके चार बेटे हैं । जिनमें दो अधिवक्ता हैं बड़े बेटे ओमप्रकाश शुक्ल बनारस बार में और सुबाष शुक्ल केराकत तहसील बार में अधिवक्ता हैं। अन्य दो अनिल शुक्ल का बनारस और अजय शुक्ल का मुंबई में अपना व्यवसाय है। श्री शुक्ल का एक नाती अमेरिका में रहता है । और भतीजा मुकेश शुक्ल केराकत बार के पूर्व महामंत्री हैं । श्री शुक्ल पांच भाईयों में सबसे बड़े थे । सभी भाई सरकारी सेवा में अच्छे पदों पर थे। उनके निधन की खबर पर केराकत ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, केराकत तहसील बार यूनियन के अध्यक्ष, छोटे लाल, पूर्व अध्यक्ष राजमणि यादव, महेन्द्र पांडेय, देवनाथ मिश्रा सहित अनेक अधिवक्ता और थानागद्दी गांव की ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि प्रमोद शुक्ल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की । अन्तिम संस्कार बनारस के मणिकर्णि
का घाट पर किया गया।
उनके चार बेटे हैं । जिनमें दो अधिवक्ता हैं बड़े बेटे ओमप्रकाश शुक्ल बनारस बार में और सुबाष शुक्ल केराकत तहसील बार में अधिवक्ता हैं। अन्य दो अनिल शुक्ल का बनारस और अजय शुक्ल का मुंबई में अपना व्यवसाय है। श्री शुक्ल का एक नाती अमेरिका में रहता है । और भतीजा मुकेश शुक्ल केराकत बार के पूर्व महामंत्री हैं । श्री शुक्ल पांच भाईयों में सबसे बड़े थे । सभी भाई सरकारी सेवा में अच्छे पदों पर थे। उनके निधन की खबर पर केराकत ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, केराकत तहसील बार यूनियन के अध्यक्ष, छोटे लाल, पूर्व अध्यक्ष राजमणि यादव, महेन्द्र पांडेय, देवनाथ मिश्रा सहित अनेक अधिवक्ता और थानागद्दी गांव की ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि प्रमोद शुक्ल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की । अन्तिम संस्कार बनारस के मणिकर्णि
का घाट पर किया गया।