प्राइवेट अस्पताल में गंभीर मरीज ही देखे जायें : D.M

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईएमए के सदस्यों तथा प्राइवेट क्लीनिक अस्पताल के डॉक्टरों की कलेक्ट्रेट कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में केवल गंभीर मरीज ही देखे जाएं ,ओपीडी में कम से कम मरीज देखे हैं, छोटी-मोटी बीमारियों के लिए डॉक्टर मरीजों को फोन पर ही चिकित्सीय परामर्श तथा इलाज की सुविधा दें, इसके लिए डॉक्टर अपने फोन नंबरों का प्रचार प्रसार कराएं । कोई भी प्राइवेट डॉक्टर सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों को ना देखें ,उन्हें जिला अस्पताल भेजें। अस्पतालों में डॉक्टर अस्पताल के कर्मचारी मास्क लगाकर रहे हैं। अस्पताल में आने वाले उन्हीं मरीजों को देखा जाए जो मास्क लगा कर आयें। अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए तथा सैनिटाइजेशन का कार्य भी कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी डाक्टरो हिदायत दी है कि शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार इमरजेंसी सेवाएं दी जाए जिससे कि सक्रमण को रोका जा सके। सबको हर क्षण सतर्क रहना पड़ेगा, क्योंकि कुछ जिलो में अस्पताल के माध्यम से व्यापक संक्रमण फैला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एक टीम नामित कर दें जो सभी अस्पतालों का निरीक्षण करके देखें कि प्रोटोकॉल का पालन सभी अस्पतालों में हो ।

Related

news 587574615151266984

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item