भूख प्यास से तड़फ कर बेहोश हो गई प्रेम दीवानी
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_974.html
जौनपुर। प्रेमी से मिलने के लिए लॉकडाउन में पैदल ही घर से निकली युवती भूख-प्यास के चलते बेसुध होकर मछलीशहर थाना क्षेत्र के जमुहर बाजार में गिर गई। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के बाद हालत सामान्य होने पर उसे स्वजनों के हवाले किया।
बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार को दोपहर प्रेमी ने मोबाइल फोन पर संपर्क कर घर से भाग चलने के लिए मछलीशहर के जमुहर बाजार में आने को कहा। युवती घर से स्कूल बैग में कपड़े लेकर चुपके से निकल गई। किसी तरह देरशाम प्रेमी के बुलाए स्थान पर पहुंची। वह इंतजार करती रही लेकिन अंधेरा होने के बाद भी प्रेमी नहीं आया। दिनभर से भूखी-प्यासी होने की वजह से बाजार में बेसुध होकर गिर गई। किसी ने यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। उपचार के बाद होश आने पर उसने आपबीती बताई। सीओ अवधेश शुक्ला व कोतवाल पंकज पांडेय ने सीएचसी पहुंचकर युवती का हाल जाना। सीओ ने कस्बा चौकी इंचार्ज एसआइ सरिता यादव के साथ उसे घर भेज दिया।
बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार को दोपहर प्रेमी ने मोबाइल फोन पर संपर्क कर घर से भाग चलने के लिए मछलीशहर के जमुहर बाजार में आने को कहा। युवती घर से स्कूल बैग में कपड़े लेकर चुपके से निकल गई। किसी तरह देरशाम प्रेमी के बुलाए स्थान पर पहुंची। वह इंतजार करती रही लेकिन अंधेरा होने के बाद भी प्रेमी नहीं आया। दिनभर से भूखी-प्यासी होने की वजह से बाजार में बेसुध होकर गिर गई। किसी ने यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। उपचार के बाद होश आने पर उसने आपबीती बताई। सीओ अवधेश शुक्ला व कोतवाल पंकज पांडेय ने सीएचसी पहुंचकर युवती का हाल जाना। सीओ ने कस्बा चौकी इंचार्ज एसआइ सरिता यादव के साथ उसे घर भेज दिया।