जानिए कोरोनावायरस के विभिन्न स्टेज और भारत की स्थिति ?
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_966.html
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनावायरस एक वैश्विक महामारी एवं जोखिम वैश्विक स्तर बहुत ऊंचा घोषित किया जा चुका है | यह संक्रमित व्यक्ति के खासने/छिकने/छूने से या संक्रमित सतह के छूने से फैलता है | कोरोनावायरस विश्वभर मे फैल चुका है और अभी तक कुल 17.24 लाख लोग इससे संक्रमित हुए है जिनमे से 1. 05 लाख लोगों की इससे मृत्यु हो चूकी है जबकि इस संक्रमण से 3.90 लाख लोग ठीक भी हुये है | भारत मे कुल 7529 लोग इससे संक्रमित हुए है इनमे से 242 लोगों की मृत्यु हो चूकी है जबकि 653 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुये है | कई बार हम इस वायरस के अलग-अलग स्टेज के बारें मे सुनते है | कोरोना वायरस के कुल चार स्टेज है | आइये हम जानते है की इसके विभिन्न स्टेज और उसका प्रभाव क्या है और हम इस पर नियंत्रण पाने के लिये अपना क्या योगदान दे सकते है |
स्टेज -1 :- इस स्टेज मे संक्रमण उन लोगों मे दिखता है जिन्होंने उस देश मे यात्रा की हो जहां पर पहले से कोरोनावायरस से संक्रमित लोग हो | इसे रोकने के लिए, ऐसे लोगों को ट्रेस कर करके अलग-थलग रखा जाता है जिससे उनसे देश मे किसी और व्यक्ति को संक्रमण फैलने से रोका जायें | इस स्टेज मे बहोत कम केस सामने आतें है |
स्टेज – 2 :- इस स्टेज को लोकल ट्रांसमिशन स्टेज के नाम से भी जाना जाता है जिसमे विदेश से लौटें लोगों के संक्रमित होने से उनके परिवार/रिस्तेदार संक्रमित हो जातें है | इसे रोकने के लिए, जो भी व्यक्ति संक्रमित होता है उसके सम्पर्क मे आए प्रत्येक व्यक्ति को ट्रेस किया जाता है और अलग-थलग रखा जाता है | पहले स्टेज की अपेक्षा इस स्टेज मे संक्रमित लोगों की संख्या अधिक होती है |
स्टेज -3 :- इसे कोमुनिटी ट्रैन्स्फर स्टेज भी कहते है इस स्टेज मे वायरस का संक्रमण लोगों मे फैल जाए और उसका स्रोत ट्रेस न किया जा सकें | इसे रोकने के लिए, लॉकडाउन करना जरूरी हो जाता है क्योंकि समाज के किसी भी व्यक्ति मे वायरस का प्रकोप दिखना शुरू हो जाता है फिर चाहे व्यक्ति की विदेश यात्रा की हिस्ट्री हो या नहीं |
स्टेज – 4 :- इस स्टेज मे यह बीमारी देश मे महामारी का रूप ले लेती है ऐसे मे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती रहती और मरने वाले लोगों की | यूनाइटेड स्टेट, स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस ईरान देश इसके उदाहरण है |
भारत की स्थिति :- देश के अब तक के सबसे दूरदर्शी और विश्वसनीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस की महामारी के खतरे का पूर्वानुमान करते हुये | भारतीय अर्थव्यवस्था की चिंता किए बिना, कई कठोर कदम उठाने के साथ, पहले ही स्टेज मे पूरे भारत मे लॉकडाउन कर दिया | जिसका परिणाम है की और देशों की तुलना मे संक्रमित लोगों की संख्या यहाँ बहुत कम है | अब तक देश कोरोनावायरस को नियंत्रित कर लेता पर तबलीगी जमात के लोगों ने इसे स्टेज-2 मे ला दिया है जो देश के लिए खतरे की घंटी है | इस पर नियंत्रण पाने के लिये राज्य और केंद्र सरकार अनवरत प्रयासरत है | हम सब को चाहिये की किसी भी परिस्थिति मे हम कोरोनावायरस के संक्रमण को स्टेज-3 मे न जाने दे | इसके लिए यह बेहद जरूरी है की स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार केंद्र सरकार के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाये | क्योंकि जीवन अनमोल है | कोरोनावायरस के संदर्भ मे किसी भी जानकारी के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा जारी हेल्प-लाइन से मदद ली जा सकती है | इसके अतिरिक्त हम सब को चाहिये की आरोग्य सेतु एप को गूगल प्ले से तुरंत डाउनलोड करें जिससे हम नवीनतम स्थिति से अपडेट रहेगे |
स्टेज -1 :- इस स्टेज मे संक्रमण उन लोगों मे दिखता है जिन्होंने उस देश मे यात्रा की हो जहां पर पहले से कोरोनावायरस से संक्रमित लोग हो | इसे रोकने के लिए, ऐसे लोगों को ट्रेस कर करके अलग-थलग रखा जाता है जिससे उनसे देश मे किसी और व्यक्ति को संक्रमण फैलने से रोका जायें | इस स्टेज मे बहोत कम केस सामने आतें है |
स्टेज – 2 :- इस स्टेज को लोकल ट्रांसमिशन स्टेज के नाम से भी जाना जाता है जिसमे विदेश से लौटें लोगों के संक्रमित होने से उनके परिवार/रिस्तेदार संक्रमित हो जातें है | इसे रोकने के लिए, जो भी व्यक्ति संक्रमित होता है उसके सम्पर्क मे आए प्रत्येक व्यक्ति को ट्रेस किया जाता है और अलग-थलग रखा जाता है | पहले स्टेज की अपेक्षा इस स्टेज मे संक्रमित लोगों की संख्या अधिक होती है |
स्टेज -3 :- इसे कोमुनिटी ट्रैन्स्फर स्टेज भी कहते है इस स्टेज मे वायरस का संक्रमण लोगों मे फैल जाए और उसका स्रोत ट्रेस न किया जा सकें | इसे रोकने के लिए, लॉकडाउन करना जरूरी हो जाता है क्योंकि समाज के किसी भी व्यक्ति मे वायरस का प्रकोप दिखना शुरू हो जाता है फिर चाहे व्यक्ति की विदेश यात्रा की हिस्ट्री हो या नहीं |
स्टेज – 4 :- इस स्टेज मे यह बीमारी देश मे महामारी का रूप ले लेती है ऐसे मे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती रहती और मरने वाले लोगों की | यूनाइटेड स्टेट, स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस ईरान देश इसके उदाहरण है |
भारत की स्थिति :- देश के अब तक के सबसे दूरदर्शी और विश्वसनीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस की महामारी के खतरे का पूर्वानुमान करते हुये | भारतीय अर्थव्यवस्था की चिंता किए बिना, कई कठोर कदम उठाने के साथ, पहले ही स्टेज मे पूरे भारत मे लॉकडाउन कर दिया | जिसका परिणाम है की और देशों की तुलना मे संक्रमित लोगों की संख्या यहाँ बहुत कम है | अब तक देश कोरोनावायरस को नियंत्रित कर लेता पर तबलीगी जमात के लोगों ने इसे स्टेज-2 मे ला दिया है जो देश के लिए खतरे की घंटी है | इस पर नियंत्रण पाने के लिये राज्य और केंद्र सरकार अनवरत प्रयासरत है | हम सब को चाहिये की किसी भी परिस्थिति मे हम कोरोनावायरस के संक्रमण को स्टेज-3 मे न जाने दे | इसके लिए यह बेहद जरूरी है की स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार केंद्र सरकार के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाये | क्योंकि जीवन अनमोल है | कोरोनावायरस के संदर्भ मे किसी भी जानकारी के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा जारी हेल्प-लाइन से मदद ली जा सकती है | इसके अतिरिक्त हम सब को चाहिये की आरोग्य सेतु एप को गूगल प्ले से तुरंत डाउनलोड करें जिससे हम नवीनतम स्थिति से अपडेट रहेगे |
Dr. Ajay Kumar Mishra
Lucknow