शिक्षक की पिटाई से भड़के साथी
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_958.html
जौनपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसबद की पिटाई के मामले की शिक्षक संघ ने की घोर निदा ।प्राथमिक शिक्षक सघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव नें कहा वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते पूरे देश समस्याओं से गुजर रहा है। जिसमें सभी सक्षम लोग गरीबों मजलूमो की मदद के लिए सक्रिय हैं। अध्यापकों का 1 दिन का वेतन देने के क्रम में प्रदेश के बेसिक शिक्षकों ने मार्च माह के 1 दिन के वेतन के रूप में 76 करोड 14लाख 55हजार 537 रुपए माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रदान किया गया। इधर विगत दिनों जौनपुर जनपद के विकासखंड महाराजगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सबद को वहां के खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला द्वारा बीआरसी परिसर में बुलाए गए मीटिंग में सहायता के नाम पर दिनदहाड़े भरी मीटिंग में दबंग शिक्षक के द्वारा
मारपीट किया जाना अत्यंत अशोभनीय चिंताजनक तथा दुर्भाग्यपूर्ण घटना है इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और किसी भी शिक्षक के साथ इस तरह की ज्यादती होने पर संघ शांत नहीं बैठेगा ।
शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में शिक्षकों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन में बेसहारा लोगों की मदद के लिए चंदे की मांग की गई। इसपर महराजगंज थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसबद नें चंदा देने से इसलिए इनकार किया कि वह विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के अभिभावकों की मदद करना चाहते हैं। इसी बात पर बीईओ भड़क गए। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना तुम्हारा काम नहीं है। मदद की राशि मुझे ऊपर पहुंचानी है। बीईओ के इशारे पर एक शिक्षक और मुन्ना सिंह और उसके साथियों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सबद की पिटाई कर दी थी। बैठक में मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव किया। इस संबंध में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीईओ उस बैठक में मौजूद थे, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।