विजय का हुआ मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन, गावँ में खुशी का माहौल
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_947.html
जौनपुर|जिले के मछलीशहर तहसील अंतर्गत सलारपुर निवासी गया प्रसाद ऊमर वैश्य के पुत्र डॉ विजय कुमार ऊमर वैश्य का उ0प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2018 में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। इनके पिता गया प्रसाद ऊमर वैश्य राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सुजानगंज के रिटायर्ड शिक्षक हैं। विजय की प्राथमिक शिक्षा गाँव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुई है। हाईस्कूल की शिक्षा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सुजानगंज से, इंटर की शिक्षा आजमगढ़ से हुई है। बी0ए0एम0एस0 व एम0डी0 (आयुर्वेद) की शिक्षा बी0 एच0यू0 वाराणसी से हुई है। डॉ0 विजय अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता व गुरुजनों को देते हैं।शुरुआती दौर से ही विजय बहुत ही परिश्रमी, मेधावी व योग्य रहे हैं। 20 अप्रैल को रिजल्ट आने पर घर में खुशियां छा गयी। इनके बड़े भाई डॉ बृजेश कुमार ऊमर वैश्य का भी चयन बीते मार्च में माह भर पहले होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के पद पर हुआ है। दोनों सगे भाइयों का मेडिकल ऑफिसर पर चयन होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।आप सभी को एक जानकारी से अवगत कराना चाहूंगा कि डॉ0 साहब के चाचा डॉ गोमती प्रसाद ऊमर वैश्य भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिस्ट के पद पर रह चुके हैं।
इस बाबत पूछे जाने पर डॉ0 बृजेश ने बताया कि हम लोगों को माता-पिता और गुरु के आशीर्वाद का फल मिला है।
इस बाबत पूछे जाने पर डॉ0 बृजेश ने बताया कि हम लोगों को माता-पिता और गुरु के आशीर्वाद का फल मिला है।