नगर में पुलिस ने किया रूट मार्च
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_938.html
जौनपुर। लोगो मे सुरक्षा की भावना जगाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने शुक्रवार को नगर में रूट मार्च किया। इस दौरान कोतवाली चैराहे से सुतहट्टी, अटाला मस्जिद, किला तिराहा , अशोक टाकिज तिराहा ,सद्भावना पुल , नखास तिराहा , ओलन्दगंज चैराहा, शाही पुल , चहारसू चैराहा , कोतवाली चैराहा , चाँद मेडिकल तिराहा , बड़ी मस्जिद , चाँद मेडिकल तिराहा , कोतवाली चैराहा , कल्लू इमामबाड़ा से कोतवाली पर समाप्त हुआ। इस दौरान लोगो से सोशल डिस्टेसिंग बनाने, लाँकडाउन का पालन करने, घरो से न निकलनें, हमेशा मास्क लगाने, सेनेटाईजर का प्रयोग करते रहने की अपील की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक लाईन बाजार, टीएसआई, क्यूआरटी, ब्रज वाहन, पीएसी तथा अन्य पुलिस बल के साथ मार्च में शामिलहुए।