अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_923.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में तैनात प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चैरसिया लाक डाउन का पूर्णतः पालन कराने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। शुक्रवार को उनके द्वारा बैंकों एवं गैस एजेंसी पर लोगों को जागरूक करने के साथ हीं सोसल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। लाकडाउन का पालन कराने के अनुक्रम में शनिवार को पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार पहुंचकर अनावश्यक रूप से सड़क पर घूमने वालों को कड़ी चेतावनी दी,साथ हीं चैराहों पर बाइक लेकर बेवजह टहलने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात कही।उन्होंने लोगों से अपील किया कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले, विशेष परिस्थिति में घर से बाहर निकलते समय मास्क या गमछे का प्रयोग अवश्य करें,अन्यथा विधिक कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे।प्रभारी निरीक्षक की कार्यवाही से जहां लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया वहीं स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि लाकडाउन और सोसल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए ऐसी हीं कार्यवाही की जानी चाहिए ।