लॉक डाउन तोड़ने वाले तीन दर्जन से अधिक लोग भेजे गए क्वॉरेंटाइन में

जौनपुर । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  द्वारा शहर में भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया जा रहा है तथा अनावश्यक कार्य से घूम रहे लोगों को कोतवाली में एक दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सब लोग घर में रहे, लाक डाउन का पालन करें ।लाक डाउन  का उल्लंघन करने वाले को क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा शहर में भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया गया तथा सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं लोगों को पकड़कर एक दिन के लिए क्वॉरेंटाइन  में भेजा  गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन का सभी लोग पालन करें, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि जब तक अतिआवश्यक कार्य ना हो घर से बाहर ना निकले, खाद्य सामग्री तथा सब्जी, फल अपने मोहल्ले की दुकान तथा गलियों में आने वाले ठेलों से ही खरीदें, सब्जी खरीदने के लिए मंडी ना जाए। आज सुबह से ही जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), मुख्य राजस्व अधिकारी, एसपी सिटी, एसडीएम सदर, सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमण कर लाकडाउन का पालन कराना सुनिश्चित. कर रहे हैं। दोपहर 11ः00 बजे तक लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग 150 से अधिक लोगों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन में भेजा गया ।जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी लॉक डाउन का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा उसे  क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाएगा।

Related

news 3081669645996326510

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item