अनाधिकृत रूप से जिले में प्रवेश करने वालो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

जौनपुर। लॉकडाउन के बाद भी बड़ी संख्या में लोग चोरी-छिपे जनपद में आ रहे हैं। अनाधिकृत रूप से जिले में प्रवेश करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। क्वारंटाइन में रखते हुए नमूना उनका नमूना बीएचयू भेजा जाए। जिले में अब तक 126 ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि संज्ञान में आया है कि जनपद में कुछ लोग चोरी-छिपे अन्य जनपदों एवं अन्य राज्यों से प्रवेश कर अपने घरों में रह रहे हैं। इनको हरहाल में चिन्हित किया जाए। जनसामान्य से कहा है कि ऐसे लोग जो पिछले 10-15 दिनों से अन्य राज्यों से जनपद में आएं हैं तो उनकी सूचना कंट्रोल रूम में दें। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित व्यक्तियों की सूची बनाकर सभी थानाध्यक्ष/पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराएं। थानाध्यक्ष इनके विरुद्व लॉकडाउन तोड़ने और जनपद में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने पर रिपोर्ट भी दर्ज कर शेल्टर में 14 दिन के क्वारंटाइन में रखें।

Related

news 5446965168165503464

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item