गरीबों की सेवा करना ही सच्ची इबादत: डा. लालबहादुर सिध्दार्थ

 जौनपुर। जिले के प्रख्यात सर्जन डा. लालबहादुर सिध्दार्थ के अंदर भगवान ने मानवीय संवेदनाएं कुट कुट भर दी है। वे अक्सर गम्भीर रोगो को पीड़ित मरीजों का दवा इलाज मुफ्त में करके डाक्टरों को धरती भगवान होने का दर्जा बरकरार रखते है वही मौजूदा समय कोरोना महामारी के चलते भूखमरी के कगार पहुंच चुकें गरीबो मजलूमों का पेट भरने का काम भी कर रहे है। डा. सिध्दार्थ अपने नेटवर्क से तलास करके गरीबों के घर जाकर राहत समाग्री बांट रहे है। डाक्टर की इस दरियादिली को सभी झुककर सलाम कर रहे है। डा. सिध्दार्थ ने कहा कि मुझे गरीबों में ही रब दिखते है इनकी सेवा करना ही सच्ची इबादत है। इन असहाय व गरीबों के चेहरे पर मुश्कान देने के बाद जो तसल्ली मिलती है वह किसी और जगह नही मिलता है।

नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित सिध्दार्थ हास्पिटल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इस अस्पताल के डा. लालबहादुर सिध्दार्थ सिरियस मरीजों को इलाज करने में पीछे नही हटते है। जिसका परिणाम है कि बीएचयू वाराणसी,मुबंई समेत अन्य महानगरो के नामी गिरामी अस्पतालो द्वारा जवाब दे चुके दर्जनोें मरीजो का इलाज करके डा. सिध्दार्थ ने जीवन दान दे चुके है। इतना ही नही जब उन्हे पता चलता है कि मरीज के परिवार के पास पैसा नही है वे वगैर पैसे के दवा इलाज करने पीछे नही हटते है।
इधर एक माह से कोरोना वायरस के चलते देश में लाॅकडाउन घोषित होने के बाद गरीबों मजदूरो व अन्य तबके के सामने आयी भूखमरी की विकराल समस्या को देखते हुए डा. सिध्दार्थ ने अपना खजाना खोल दिया है। वे अपने स्तर से पात्रों का चयन कराकर गांव में पहुंचकर राशन,सब्जी व मास्क बांट रहे है। इसी कड़ी में वे शुक्रवार को केराकत विधानसभा क्षेत्र परामनंदपुर गांव में सैकड़ों ग्रामीणों को खाद्य सामग्री व मास्क वितरित किया। खाने पीने का सामन मिलने के बाद गरीबों चेहरे पर मुश्कान आ गयी। इस मौके पर सुभाष गौतम,श्याम नारायण प्रजापति , विजेन्द्र व विनोद सिध्दार्थ मौजूद रहे।

Related

news 8671306491612898742

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item