खाद्यान्न बांट कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_811.html
सुइथाकला। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान असहायों और गरीबों को दी जा रही सहायता के अनुक्रम में जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश से विकासखण्ड के कई गांवों की मुसहर बस्ती में खाद्यान्न वितरित किया गया। एडीओ पंचायत रमा शंकर सिंह के संयोजन में लौदा,जुनेदपुर,देनुआ,मदारीपुर भेला,बसिरहां,गैरवाह आदि मुसहर बस्ती में जरूरतमंद लोगों को आटा,चावल,दाल,तेल आदि खाद्यान्न वितरित किया गया तथा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी गयी । खाद्यान्न वितरण के दौरान एडीओ पंचायत ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिससे जीतने के लिए घरों में रहना अति आवश्यक है।स्वच्छता,सावधानी और एकान्तवास से हीं हम इससे विजय प्राप्त कर सकते हैं। विशेष परिस्थिति में घर से बाहर निकलने पर सोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।सरकार सभी लोगों को आवश्यक सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत प्रजापति तथा ग्राम विकास अधिकारीध्ग्राम पंचायत अधिकारी राम बहादुर,हरेन्द्र प्रताप ,हरिश्चंद्र यादव जितेन्द्र शाह समेत कई लोग मौजूद रहे।