डीएम ने किया बदलापुर में शेल्टर होम का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_804.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, बदलापुर में शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शेल्टर होम में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि समस्त तहसीलों में बने शेल्टर होम में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर रिपोर्ट दें। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही 14 दिन से अधिक क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के छोड़ने पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में रह रहे लोगों को भोजन पानी की कोई समस्या न हो तथा एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर मास्क लगाकर रहे। उपजिलाधिकारी बदलापुर ने बताया कि सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 191 तथा डिग्री कॉलेज में 141 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।