बाहर से आये है, कन्ट्रोल रूम में बतायें
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_783.html
जौनपुर। जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा है कि जो लोग पिछले 15 दिनों में किसी भी राज्य अथवा अन्य जनपद से चोरी-छिपे आए हैं वह तत्काल कंट्रोल रूम में अथवा संबंधित थाने के थानाध्यक्ष को सूचित कर दें या उनके मोबाइल (9454417578) पर सूचना दे दें। उन्हें हर हाल में शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन में 14 दिन रहना है, तभी गांव के अंदर जा सकते हैं। थानाध्यक्षों को आदेशित कर दिया गया है कि जो चोरी-छिपे आए हैं उनकी तत्काल पहचान की जाए, उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की जाए और उनको लाकर शेल्टर होम मे क्वॉरेंटाइन में रखा जाए, उन्हें किसी भी दशा में संक्रमण फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। 20 मार्च से ही कंट्रोल रूम स्थापित करके ब्लाकवार कर्मचारी तैनात कर दिए गए थे और उन्हें निर्देशित कर दिया गया था कि प्रत्येक गांव के प्रधान से दूरभाष पर वार्ता करें और जो भी गांव में किसी देश से होकर के आया हो उसकी सूचना एकत्र करें। मुख्य विकास अधिकारी जो कंट्रोल रूम के प्रभारी उन्होंने इस कार्य को बखूबी किया और 458 ऐसे लोग चिन्हित हुए जो विदेश से जनपद जौनपुर में आए थे और यहीं के रहने वाले थे। उनको होम क्वॉरेंटाइन में करके उनकी निगरानी का कार्य प्रारंभ किया गया। लगभग 16000 ऐसे लोग चिन्हित किए गए जो अन्य राज्यों से इस जनपद में वापस आए हैं। सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रखकर उनकी निगरानी और स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त 14 बांग्लादेशी और एक नेपाल का विदेशी व्यक्ति भी चिन्हित हुआ जो वर्तमान में प्रसाद इंस्टिट्यूट की अस्थाई जेल में है। सब पर निगरानी रखी जा रही है इनमें केवल दो लोगों में मोहम्मद इस्माइल बांग्लादेशी और उनका गाइड मोहम्मद यासीन अंसारी जो राची के रहने वाला था उनके टेस्ट पॉजिटिव आए थे उनका स्वास्थ्य ठीक हो गया है तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा वर्तमान में प्रसाद की अस्थाई जेल में है।