भगवान परशुराम जयंती पर शकुंतला सेन्ट्रल एकेडमी में राशन सामग्री वितरित

 जौनपुर। नगर के सिविल लाइंस स्थित शकुंतला सेन्ट्रल एकेडमी में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर 350 गरीब, दिव्यांग, वृद्ध महिलाओं में राशन सामग्री वितरित किया गया। विद्यालय द्वारा इसके पूर्व भी सैकड़ों जरूरतमंदों में राशन का वितरण किया जा चुका है। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह एवं दीवानी अधिवक्ता संघ जौनपुर के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक ने अपने हाथों से राशन सामग्री वितरित किया। पैकेट में 5 किलो आटा, 4 किलो चावल, 2 किलो आलू, एक किलो दाल, 500 ग्राम तेल, आधा किलो नमक, मसाला आदि रहा। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष, जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता अनूप कुमार शुक्ला ने कहा कि ईश्वर की प्रेरणा से गरीब, असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए। लॉकडाउन में हमें ऐसे मध्यम परिवार की भी मदद करनी चाहिए जिन लोगों का पेट नहीं भर पा रहा है। खाद्यान्न वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक श्रीमती शकुंतला शुक्ला, पूनम पाण्डेय, आशीष शुक्ला, अविनाश शुक्ला, रूपेश कुमार पाण्डेय, रामकुमार पाण्डेय, सत्येन्द्र मिश्रा, सुबाष चन्द्र यादव आदि मौजूद रहे। विद्यालय के डायरेक्टर अवनीश शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 2390764921830568486

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item