मदरसे में छिपे थे एक दर्जन मौलवी

जौनपुर। बरसठी  क्षेत्र के कूसा गांव के मदरसे में मेरठ से आकर ठहरे 12 मौलवियों का शुक्रवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नमूना लेकर जांच के लिए बीएचयू भेज दिया। 31 मार्च को बिना सूचना के रुके इन लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मड़ियाहूं के एसडीएम कौशलेश मिश्रा और सीओ विजय सिंह ने सभी को गांव के मदरसा अरबिया मकतब हलमिया में क्वारंटाइन में रखकर पुलिस की तैनाती पहले ही करा दी है। कोरोना के भय से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस के अनुसार सभी 20 मार्च से आकर मदरसे में छिपे थे। प्रधान ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद मेरठ के रहने वाले सभी 12 मौलवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय सिंह ने बताया कि संक्रमण की आशंका में सभी का नमूना ले लिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Related

news 8314119300590012579

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item